कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में गिरावट आई है और उन्हें ICU में शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर नीचे चला गया है। वहीं 'द हिंदू' ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि उन्होंने निमोनिया है और संक्रमण उनके फेफड़ों में फैल गया है। गुरूवार रात से वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे जैन
सोमवार रात को सत्येंद्र जैन को अचानक से तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर में कमी की समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पैशियलटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। तबीयत में सुधार न होने पर बुधवार को एक बार फिर से उनका टेस्ट किया गया और इस बार उनके टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव थे। वह तभी से अस्पताल में भर्ती हैं।
मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किए जा रहे जैन, प्लाज्मा थैरेपी से होगा इलाज
अब तबीयत खराब होने पर जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां प्लाज्मा थैरेपी की मदद से उनका इलाज किया जाएगा। इसमें कोरोना वायरस को मात दे चुके शख्स का खून मरीज को चढ़ाया जाता है।
रविवार को अमित शाह और केजरीवाल के साथ बैठक में शामिल हुए थे जैन
सत्येंद्र जैन के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया था क्योंकि वह कई शीर्ष अधिकारियों से मिले थे। उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। जैन ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल अनिल बैजल आदि के साथ हिस्सा लिया था। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि तब वह कोरोना से संक्रमित थे या नहीं।
AAP के कई नेता और विधायक कोरोना वायरस की गिरफ्त में
बता दें कि जैन के अलावा कालकाजी से विधायक आतिशी समेत AAP के तीन विधायकों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के सलाहकार अक्षय मराठे और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार अभिनंदित माथुर को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। पिछले हफ्ते हल्के बुखार और गले में खराश के बाद केजरीवाल का भी टेस्ट किया गया था, हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस के लगभग 50,000 मामले
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और अब तक 49,979 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 1,969 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 21,341 ठीक हो चुके हैं। शहर का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (प्रति 100 टेस्ट पर पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या) 30 प्रतिशत से ऊपर चली गई थी जिसके बाद खुद केंद्र सरकार ने कमान हाथ में ली है।