
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब, बीते दिन सामने आए 14,515 मामले
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,515 नए मामले सामने आए और 375 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
ये अब एक दिन में सामने आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले कल रिकॉर्ड 13,586 नए मामले सामने आए थे।
इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,95,047 हो गई है, वहीं 12,948 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,69,269 है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कोरोना वायरस
ये चार राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 1,24,331 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 5,893 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 54,449 मामले सामने आए हैं और 666 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली में 2,035 मौतों समेत 53,116 मामले और गुजरात में 1,618 मौतों समेत 26,141 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में मामले 50,000 से पार
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50,000 से पार पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली में पहली बार एक दिन में 3,000 से ज्यादा नए मरीज मिले।
इसी बीच दिल्ली के उप राज्यपाल ने सभी कोरोना मरीजों के लिए पांच दिन सरकारी क्वारंटाइन में रहने का आदेश जारी किया है।
अब अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे घर की बजाय किसी संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा।
तैयारी
रेलवे ने आईसोलेशन कोच में बदले 5,231 नॉन-एसी कोच
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए रेलवे ने 5,231 नॉन-एसी कोच को आईसोलेशन में बदला है।
इन्हें कोरोना वायरस सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जब अस्पतालों में जगह की कमी होगी, तब इन्हें प्रयोग में लाया जाएगा। इनमें उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना वायरस के मध्यम या हल्के लक्षण होंगे।
कई डिब्बों में ऑक्सीजन सिलेंडर का भी इंतजाम किया गया है।
संक्रमण
लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप
पिछले साल के अंत में शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक 86.4 लाख इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 4.59 लाख लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और यूनाइटेड किंगडम इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।
अमेरिका के बाद ब्राजील में भी संक्रमितों की संख्या 10 लाख से पार हो गई है।