Page Loader
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,566 नए मामले, 194 की मौत

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,566 नए मामले, 194 की मौत

May 28, 2020
10:36 am

क्या है खबर?

लॉकडाउन में ढील देना अब सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसका कारण है कि देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर से 6,566 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई है। इसी तरह 24 घंटे में 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4,531 पर पहुंच गया है।

एक्टिव केस

देश में वर्तमान में है 86,110 एक्टिव केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,58,333 पर पहुंच गई हो, लेकिन देश की रिकवरी रेट काफी अच्छा चल रहा है। वर्तमान में 42.75 प्रतिशत की दर से इनमें से 67,692 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में देश में फिलहाल 86,110 एक्टिव केस है। हालांकि, मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंता का कारण है, लेकिन देश की मृत्यु दर बहुत कम है।

राज्यों की स्थिति

इन राज्यों की है सबसे बुरी हालत

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 56,948 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 1,897 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 18,545 नए मामले सामने आ चुके हैं और 133 मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 938 मौत समेत 15,195 मामले और दिल्ली में 303 मौत समेत 15,257 मामले सामने आए हैं।

जानकारी

मुंबई में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,044 नए मामले

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,044 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ वहां संक्रमितों की संख्या 33,835 हो गई है। इसी तरह 32 नए मरीजों की मौत के साथ शहर में मौत का आंकड़ा 1,097 पर पहुंच गया है।

सात दिन

पिछले सात दिन से सामने आए 45,964 मामले

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पिछले सात दिन में ही देश में रिकॉर्ड 45,964 नए मामले सामने आए हैं। देश में 21 मई को 6,088 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 22 मई को 6,654 मामले, 23 मई को 6,767 मामले, 24 मई को सबसे ज्यादा 6,977 मामले, 25 मई को 6,535 मामले, 26 मई को 6,387 और 27 मई को 6,566 नए मामले सामने आए हैं।

राहत

कोरोना वायरस की चपेट से मुक्त है लक्षद्वीप

कई राज्यों में रोजाना सैंकडों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहीं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में आज तक इस खतरनाक वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह जगह पूरी तरह महामारी से मुक्त है। लक्षद्वीप छोटे-छोटे 36 द्वीपों का एक समूह है जिसकी आबादी करीब 64 हजार है। शनिवार से पहले सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप में कोई मामला नहीं था, लेकिन अब केवल लक्षद्वीप ऐसा बचा है, जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है।

जानकारी

मृत्य दर के मामले में भारत की स्थिति बेहतर

राहत की खबर यह है कि भारत में मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले बेहद कम है। भारत की मृत्यु दर 2.87 प्रतिशत है। वहीं, पूरी दुनिया में यह 4.4 प्रतिशत है। भारत में प्रति लाख लोगों पर 0.3 लोगों की मौत हो रही है।

दुनिया में स्थिति

दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में दसवें पायदान पर है भारत

भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 1,58,333 मामलों के साथ दसवें पायदान पर बना हुआ है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है और यहां 1,02,107 मौतों समेत लगभग 17.45 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इसी तरह ब्राजील (4.14 लाख), रूस (3.70 लाख), स्पेन (2.83 लाख), यूनाइटेड किंगडम (2.67 लाख), इटली (2.31 लाख), फ्रांस (1.82 लाख), जर्मनी (1.81 लाख) और तुर्की (1.59 लाख) भी भारत से आगे हैं।