पश्चिम बंगाल में दिखा दो मुंह वाला सांप, दूध पिलाने के लिए उमड़ी भीड़
पृथ्वी पर कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं, जिसमें कुछ जीव स्वभाव से शांत तो कुछ काफी खतरनाक होते हैं और इन्ही में से एक खतरनाक जीव है सांप। आमतौर पर सांप का एक ही मुंह होता है, लेकिन क्या कभी आपने दो मुंह वाला सांप देखा है? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सांप की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जानें।
पश्चिम बंगाल में देखा गया दो मुंह वाला सांप
दरअसल, इस दुर्लभ सांप को पश्चिम बंगाल के बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में देखा गया है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इतना ही नहीं, लोगों ने इस सांप को दूध पिलाना भी शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इस सांप की कुछ तस्वीरें वायरल को रही हैं जिनमें सांप को दूध पीते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल, सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया है।
दो मुंह वाले सांप की वायरल तस्वीरें
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है दो मुंह वाला सांप
यह पहली दफा नहीं है, जब लोगों ने वायरल तस्वीरों के जरिए दो मुंह वाले सांप को देखा है। इससे पहले चीन में इस तरह के सांप को देखा गया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। दरअसल, एक किसान के घर में दो मुंह वाला सांप घुस गया, जिसे देखकर किसान हैरान हो गया। वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि दो मुंह वाला सांप जमीन पर चल रहा है।
पीपल्स डेली ने शेयर किया था दो मुंह वाले सांप का वीडियो
पृथ्वी पर मौजूद हैं एक से ज्यादा मुंह वाले सांप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में केवल एक या दो मुंह वाले सांप को ही नहीं देखा गया है, बल्कि सात मुंह वाले सांप को भी देखा गया है। दरअसल, कर्नाटक में सात मुंह वाला सांप देखा गया था, जिसकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। हालांकि, कई लोगों का मानना था कि वायरल तस्वीरे फेक थीं, क्योंकि सात मुंह वाले सांप कहानियों में होते हैं, असल में नहीं।