
पश्चिम बंगाल में दिखा दो मुंह वाला सांप, दूध पिलाने के लिए उमड़ी भीड़
क्या है खबर?
पृथ्वी पर कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं, जिसमें कुछ जीव स्वभाव से शांत तो कुछ काफी खतरनाक होते हैं और इन्ही में से एक खतरनाक जीव है सांप।
आमतौर पर सांप का एक ही मुंह होता है, लेकिन क्या कभी आपने दो मुंह वाला सांप देखा है?
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सांप की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आइए जानें।
मामला
पश्चिम बंगाल में देखा गया दो मुंह वाला सांप
दरअसल, इस दुर्लभ सांप को पश्चिम बंगाल के बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में देखा गया है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इतना ही नहीं, लोगों ने इस सांप को दूध पिलाना भी शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस सांप की कुछ तस्वीरें वायरल को रही हैं जिनमें सांप को दूध पीते हुए देखा जा सकता है।
फिलहाल, सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया है।
ट्विटर पोस्ट
दो मुंह वाले सांप की वायरल तस्वीरें
West Bengal: A two-headed snake found in the Ekarukhi village of Belda forest range. (10.12.19) pic.twitter.com/jLD4mPWhv8
— ANI (@ANI) December 10, 2019
अन्य मामला
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है दो मुंह वाला सांप
यह पहली दफा नहीं है, जब लोगों ने वायरल तस्वीरों के जरिए दो मुंह वाले सांप को देखा है।
इससे पहले चीन में इस तरह के सांप को देखा गया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
दरअसल, एक किसान के घर में दो मुंह वाला सांप घुस गया, जिसे देखकर किसान हैरान हो गया।
वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि दो मुंह वाला सांप जमीन पर चल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
पीपल्स डेली ने शेयर किया था दो मुंह वाले सांप का वीडियो
A two-headed snake broke into a farmer's yard in Shenzhou, N China's Hebei, and escaped later. Have you ever seen any "fantastic beasts" in your life? pic.twitter.com/YKzU0IUdji
— People's Daily, China (@PDChina) October 23, 2019
जानकारी
पृथ्वी पर मौजूद हैं एक से ज्यादा मुंह वाले सांप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में केवल एक या दो मुंह वाले सांप को ही नहीं देखा गया है, बल्कि सात मुंह वाले सांप को भी देखा गया है।
दरअसल, कर्नाटक में सात मुंह वाला सांप देखा गया था, जिसकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
हालांकि, कई लोगों का मानना था कि वायरल तस्वीरे फेक थीं, क्योंकि सात मुंह वाले सांप कहानियों में होते हैं, असल में नहीं।