पश्चिम बंगाल: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने राजपुर-सोनारपुर में लागू किया लॉकडाउन
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसको देखते हुए सरकार ने पाबंदियों में भी ढील दे दी है।
इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। सबसे बुरी हालत राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका क्षेत्र की है। ऐसे में सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए यहां तीन का लॉकडाउन लागू कर दिया है।
इसके अलावा लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
हालात
पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,89,042 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 19,096 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7,973 है। बुधवार को राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 272 नए मामले सामने आए हैं। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
जानकारी
दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद आया मामलों में उछाल
बता दें पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव से पहले प्रतिदिन 500-700 नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन त्योहार पर जुटी भीड़ के बाद मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्र सरकार ने भी राज्य को पत्र भेजकर स्थिति पर चिंता जताई थी।
कदम
सरकार ने उठाया लॉकडाउन लागू करने का कदम
न्यूज 18 के अनुसार, बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार ने महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका क्षेत्र में तीन दिन का सख्त लॉकडाउन लागू किया है।
इस दौरान क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन सुविधा का चालू रखा गया है, लेकिन लेकिन यात्रियों की कमी के कारण सड़के खाली हैं।
सरकार ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।
सख्ती
समझाइश के साथ सख्ती भी बरत रही पुलिस
लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस ने सोनारपुर इलाके कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए मुनादी भी कराई, लेकिन लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर निकल आए।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क घूम रहे 74 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी कई बाजारों में लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते नजर आए।
ऐसे में अब पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया है।
जानकारी
सरकार ने बनाए नए कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने खड़गपुर, मिदनापुर टाउन, आरामबाग और बालुरघाट में नए कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाकर लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया गया है।
बयान
बिना लक्षण वाले मरीजों की अधिकता के कारण बढ़ रहा संक्रमण- डॉ रॉय
डॉ योगीराज रॉय ने कहा, "फिर से हमें बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं और समस्या यह है कि बहुत से लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में अधिकतर मरीजों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है।"
इसी तरह सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार राज्य की स्थिति का जायजा ले रही है। इसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो फिर से लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जाएंगे।