दिल्ली: सोमवार से पूरी क्षमता से चलेंगे सिनेमाघर, शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार घटते मामलों को देखते हुए पाबंदियों में और अधिक ढील देने का निर्णय किया है। इसके तहत अब सोमवार से राजधानी में सिनेमाघर पूरी क्षमता से साथ संचालित हो सकेंगे। इसी तरह शादी समारोह सहित अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।
दिल्ली में अभी तक 50 प्रतिशत क्षमता से चल रहे थे सिनेमाघर
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 26 जुलाई को पाबंदियों में ढील देते हुए सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी थी। इसके अलावा शादी समारोह, अंतिम संस्कार सहित अन्य आयोजनों में अधिकतम 100 लोगों के आने की छूट दी थी। इसके बाद राजधानी में महामारी की स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा था। इसको देखते हुए अब सरकार ने पाबंदियों में और अधिक ढील देने का निर्णय किया है।
DDMA ने क्या जारी किया है आदेश?
DDMA की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार घटते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 1 नवंबर से सभी सिनेमाघर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। इस दौरान संचालकों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और आधिकारिक दिशानिर्देशों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। इसी तरह शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
दिल्ली में अब 1 नवंबर से खुल सकेंगे सभी साप्ताहिक बाजार
DDMA ने लोगों की मांग और रोजगार को देखते हुए सभी साप्ताहिक बाजारों को 1 नवंबर से फिर से खोलने की भी अनुमति दी है। इसी तरह सभी कक्षाओं के लिए फिजिकली और ऑनलाइन क्लासेज खोलने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि, कक्षाओं में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी और शिक्षण संस्थानों को बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए परिजनों से मंजूरी लेनी होगी। सभी शिक्षण संस्थानों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
DDMA ने बुधवार को दी थी छठ पूजा की अनुमति
बता दें DDMA ने बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को चिन्हित स्थानों पर छठ पूजा करने की भी अनुमति दी थी। इससे लोगों में खुशी की लहर थी। अब सिनेमाघर सहित अन्य पाबंदियों में छूट देने से राहत मिली है।
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 42 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,39,751 हो गई है। इनमें से अब तक 25,091 की मौत हो चुकी है। शहर में वर्तमान में 345 ही सक्रिय मामले रहे हैं। इसी तरह दिल्ली में करीब 86 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली और 46 प्रतिशत को दोनों खुराकें मिल चुकी है। दिल्ली में कराए गए छठे सीरोलॉजिकल सर्वे में 90 प्रतिशत से अधिक आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली है।