दिल्ली में सोमवार से चलेगी मेट्रो, ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें
राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है और सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के कारण बनी स्थिति काबू में आ रही है और सोमवार से पाबंदियों में कई रियायतें दी जाएंगी। सोमवार से दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खुल सकेंगी और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 400 के करीब मामले सामने आए हैं और पॉजीटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार से मॉल्स और बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खुल सकेंगी। खाली इलाकों में बनी दुकानों और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों पर यह नियम लागू नहीं होगा और वो रोजाना खुल सकेंगी।
ग्रुप A के सभी अधिकारी दफ्तरों में लौटेंगे
केजरीवाल ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में ग्रुप A के सभी अधिकारी हाजिर रहेंगे और उनसे नीचे के अधिकारियों को बुलाने का फैसला विभागाध्यक्ष करेंगे। इसके अलावा सोमवार से निजी दफ्तरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, निजी दफ्तरों को ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से काम करने देने और कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर दफ्तर बुलाने को कहा गया है ताकि एक समय पर ज्यादा भीड़ न हो।
तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान जता रहे हैं और दिल्ली सरकार इसके लिए तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार पीक के दौरान दिल्ली में एक दिन में 28,000 मामले सामने आए थे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगली लहर में पीक के समय रोजाना 37,000 तक मामले सामने आ सकते हैं। इसी आंकड़े को आधार बनाकर दिल्ली सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
दिल्ली में 19 अप्रैल से लगा था लॉकडाउन
कोरोना की भीषण लहर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सबसे पहले 19 अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था। यह लॉकडाउन उसी रात 10 बजे शुरू हुआ था और 26 अप्रैल सुबह 6 बजे खत्म होना था। इसके बाद से हर हफ्ते इसे एक-एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जाता रहा। बीते सोमवार से दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए निर्माण गतिविधियों और फैक्ट्रियों को संचालन की अनुमति दी थी।
दिल्ली में कम होने लगे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम होने लगे हैं और पॉजीटिविटी रेट भी कम होकर 0.50 प्रतिशत तक आ गई है। बीते दिन के सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 523 मामले सामने आए और 50 मौतें हुईं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,449 हो गई है। इनमें से 8,060 सक्रिय मामले हैं, 13,95,892 लोग ठीक हो चुके हैं और 24,497 लोगों की मौत हुई है।