
मुंबई: ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए 96 प्रतिशत मरीजों को नहीं लगी है वैक्सीन- BMC
क्या है खबर?
मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों में जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, उनमें से अधिकतर को वैक्सीन नहीं लगी है।
डॉक्टरों का कहना है कि 50 साल से अधिक उम्र और वैक्सीन की खुराकें न लगवाने वाले लोगों को अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है।
इससे पता चलता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को हो सकता है।
मुंबई
ऑक्सीजन की जरूरत वाले 96 प्रतिशत मरीजों को नहीं लगी वैक्सीन- BMC
मुंबई महानगरपालिका (BMC) के निगम आयुक्त इकबाल चहल ने 6 जनवरी तक का आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि शहर में ऑक्सीजन बिस्तरों पर भर्ती 1,900 मरीजों में से 96 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। केवल 4 प्रतिशत ही ऐसे मरीज हैं, जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद ऑक्सीजन सहायता की जरूरत पड़ी है।
इससे पता चलता है कि वैक्सीनेशन ओमिक्रॉन के खिलाफ भी गंभीर संक्रमण से सुरक्षा दे रहा है।
कोरोना संक्रमण
अधिकतर मरीजों की उम्र 40-50 साल से ज्यादा
मुंबई के निजी अस्पतालों के कॉर्डिनेटर और बॉम्बे अस्पताल से जुड़े डॉ गौतम भंसाली ने कहा कि अस्पतालों में ज्यादातर मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40-50 से ज्यादा है और जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है।
चहल ने बताया कि अभी तक शहर के 20 प्रतिशत कोरोना बिस्तर भरे हैं। जब 55 प्रतिशत बिस्तर भर जाएंगे, तब स्थिति की समीक्षा की जाएगी। विशेषज्ञों ने बताया कि मुंबई में दैनिक मामलों की संख्या 40,000 तक जा सकती है।
महाराष्ट्र
किस बात को लेकर है चिंता?
महामारी विशेषज्ञ और राज्य की टास्क फोर्स के सदस्य डॉ ओम श्रीवास्तव ने कहा ओमिक्रॉन वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है और इससे संक्रमित कम ही मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
उन्होंने कहा, "मेरी चिंता डेल्टा और ओमिक्रॉन के संयुक्त संक्रमण को लेकर है, जिससे मरीज गंभीर रूप से बीमार हो सकता है। हमारे पास इससे जुड़ा जीनोम सीक्वेंसिंग के आंकड़े नहीं है, लेकिन इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।"
कोरोना वायरस
मुंबई और महाराष्ट्र में संक्रमण की क्या स्थिति?
मुंबई में बीते दिन 20,971 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और छह लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 8,74,780 हो गई है। इनमें से 91,731 सक्रिय मरीज हैं, 7,64,053 लोग ठीक हो चुके हैं और 16,394 को जान गंवानी पड़ी है।
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 68,34,222 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,614 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में कल मिले 1.4 लाख से अधिक मरीज
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,41,986 नए मामले सामने आए और 285 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,53,68,372 हो गई है। इनमें से 4,83,463 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है और सरकार ने कहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।