Page Loader
उत्तर प्रदेश: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9,212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9,212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9,212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Dec 16, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती का इंतजार करी छात्राओं को लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9,212 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इन रिक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इस भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारतीय परिचर्या परिषद के नियमों के अनुसार एक वर्ष, छह माह या दो वर्ष का सहायक नर्सेज एंड मिडवाइफ (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (प्रसूति से संबंधित छह माह का प्रशिक्षण सहित) सर्टिफिकेट होना चाहिए जो उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल लखनऊ में पंजीकृत हो।

जानकारी

PET पास अभ्यर्थियों की रैंक के आधार पर होगा चयन

इस भर्ती के लिए वे ही अभ्यर्थियों आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अभ्यर्थियों का चयन PET पास अभ्यर्थियों की रैंक के आधार पर किया जाएगा।

वर्ग

किस वर्ग के लिए कितने पद?

इस भर्ती के माध्यम से कुल 9,212 पदों पर चयन होगा। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4,865 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में 1,660 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में 921 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) में 1,346 सीटें और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) में 420 सीटों पर भर्तियां होंगी। इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

तिथियां

भर्ती से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखें

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की शुरुआत 15 दिसंबर, 2021 से हो चुकी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2022 है। इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2022 है। जो अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं, उनके लिए इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2022 रखी गयी है।

आवेदन

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब 'Director General Family Welfare Uttar Pradesh Lucknow' के लिंक पर जाएं। यहां दिए 'Apply Online' के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें।

जानकारी

आवेदन के लिये कितना शुल्क देना होगा?

बता दें कि सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।