भारत में अगले महीने दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- SBI रिपोर्ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने दस्तक दे सकती है। SBI रिसर्च की तरफ से तैयार की गई इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर महीने तक यह लहर अपनी पीक पर पहुंच जाएगी। तीसरी लहर की आशंका जताते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगेंगे। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
SBI की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 मई को भारत में कोरोना की दूसरी लहर की पीक आ गई थी। मौजूदा आंकड़ों को देखा जाए तो जुलाई के दूसरे हफ्ते तक दैनिक मामलों की संख्या 10,000 के करीब हो जाएगी, लेकिन अगस्त के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ने लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आंकड़ों से पता चलता है कि तीसरी लहर की पीक के दौरान दूसरी लहर की तुलना में अधिक लोग संक्रमित होंगे।
बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह लहर दूसरी लहर जितनी गंभीर हो सकती है और इसका असर 98 दिनों तक रह सकता है। हालांकि, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर मृतकों की संख्या को कम किया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि विकसित देशों में दूसरी लहर की अवधि 108 और तीसरी की 98 दिन थी। अगर इस बार बेहतर तैयारी की जाती है तो मौतें कम की जा सकती हैं।
तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंकाओं के बीच बैंक ने कहा है कि अब वैक्सीनेशन प्राथमिकता होनी चाहिए। रिपोर्ट में लिखा गया है कि देश में 12-18 साल की उम्र वर्ग में 15-17 करोड़ बच्चे हैं। भारत को विकसित देशों की तरह इस आयुवर्ग की वैक्सीन खरीदने के लिए एडवांस रणनीति बनानी चाहिए। गौरतलब है कि कई विशेषज्ञ यह बात कह चुके हैं तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है।
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार समेत कई विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त कर चुके हैं। समय को लेकर सबके अलग-अलग अनुमान है, लेकिन फिर भी अधिकतर का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर तक भारत में तीसरी लहर आ चुकी होगी। इसे देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वैक्सीनेशन को तेज करने के साथ-साथ अस्पतालों में अतिरिक्त बिस्तरों के साथ-साथ ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया जा रहा है।
देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 39,796 नए मामले सामने आए और 723 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,05,85,229 हो गई है। इनमें से 4,02,728 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,82,071 रह गई है।