दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड दो लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड दो लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार तेज वैक्सीनेशन करके शहर को तीसरी लहर से बचाएगी। इस बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार से दिल्ली को जुलाई में 45 लाख खुराकें देने को कहा है ताकि लोगों को तीसरी लहर से बचाया जा सके।
शनिवार को 2.05 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
दिल्ली में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में रिकॉर्ड रफ्तार से वैक्सीनेशन हो रहा है। पिछले तीन दिन से हम रोजाना 1.5 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन लगा रहे हैं। आज हमने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में आज 2,05,170 लोगों को वैक्सीन लगी है। हम इसी तरीके से दिल्ली को तीसरी लहर से बताएंगे।" इससे पहले 25 जून को दिल्ली में 1,66,209 खुराकें लगाई गई थीं जो अब तक सबसे ज्यादा थीं।
नई दिल्ली जिले में सबसे कम लोगों को लगी वैक्सीन
शनिवार को उत्तरी दिल्ली जिले में सबसे अधिक 23,289 लोगों को वैक्सीन लगी, वहीं नई दिल्ली जिले में सबसे कम 13,232 लोगों को वैक्सीन लगी। केंद्रीय दिल्ली, दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में हर जिले में 20,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी।
दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति?
दिल्ली में अब तक कोरोना वैक्सीन की 73,28,647 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 56,28,594 लोगों को कम से कम एक खुराक लगी है, वहीं 17,00,053 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 18 साल से 44 साल के आयु वर्ग में 31.87 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं, वहीं 45-60 साल आयु वर्ग में 25 लाख से अधिक खुराकें लगी हैं। 60 साल से अधिक लोगों को 16.40 लाख से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
जुलाई में दिल्ली को 45 लाख खुराकों की जरूरत- आतिशी
वैक्सीनेशन की इस तेज रफ्तार के बीच AAP विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार से अधिक खुराकें मांगी हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में रोजाना लगभग 1.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए जुलाई में दिल्ली को कम से कम 45 लाख खुराकें मिलनी चाहिए ताकि हम शहर के लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कर सकें और उन्हें तीसरी लहर से बचा सकें। हम पिछले एक महीने से केंद्र से युवाओं के लिए खुराकें मांग रहे हैं।"
आतिशी बोली- वैक्सीन लगवाना चाहता है दिल्ली का युवा
आतिशी ने कहा, "दिल्ली का युवा वैक्सीन लगवाना चाहता है क्योंकि उसे पता है कि ये कोविड की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र तरीका है। अब दिल्ली के सभी केंद्रों पर वॉक-इन वैक्सीनेशन भी हो रहा है। युवा भी यहां आ रहे हैं।"
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई। ये पिछले साल मई के बाद शहर में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 14,33,675 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 24,961 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले कम होकर 1,598 रह गए हैं और पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.12 प्रतिशत पर आ गई है।