Page Loader
दिल्ली: ऐप और वेबसाइट से ऑर्डर कर घर मंगा सकेंगे शराब, सरकार ने दी इजाजत

दिल्ली: ऐप और वेबसाइट से ऑर्डर कर घर मंगा सकेंगे शराब, सरकार ने दी इजाजत

Jun 01, 2021
03:57 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में अब देशी और विदेशी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी हो सकेगी। राज्य सरकार ने एक्साइज नियमों में बदलाव करते हुए मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स के जरिए शराब की बुकिंगऔर होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है। पुराने नियमों के तहत केवल ईमेल या फैक्स के जरिए ऑर्डर मिलने पर ही शराब की होम डिलीवरी की इजाजत थी, हालांकि कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं किया गया। अब कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी इजाजत दी गई है।

शर्तें

हर कोई और हर जगह नहीं होगी डिलीवरी, लगाई गईं ये शर्तें

दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं और हर कोई शराब की होम डिलीवरी नहीं कर पाएगा। L-13 लाइसेंस वाली दुकानों को ही शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा किसी हॉस्टल, ऑफिस और संस्थान में शराब की डिलीवरी की इजाजत नहीं होगी। वहीं लाइसेंस धारकों को छत और क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स की खुली जगहों पर शराब परोसने की इजाजत भी दी गई है।

होम डिलीवरी

कई राज्य दे चुके हैं शराब की होम डिलीवरी की अनुमति

बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन में ढील देने पर शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई थी और कुछ जगहों पर कई किलोमीटर लंबी लाइन तक लग गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जताई थी और राज्यों से शराब की होम डिलीवरी पर विचार करने को कहा था। इसके बाद से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्य होम डिलीवरी की इजाजत दे चुके हैं।

नीति

मार्च में दिल्ली सरकार ने जारी की थी नई शराब नीति

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मार्च में ही नई शराब नीति जारी की थी। इसमें शहर में शराब पीने की कानूनी उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ऐसा सरकार की आमदनी बढ़ाने को किया गया है। हालांकि उन्होंने साफ किया था कि दिल्ली सरकार शराब के ठेके नहीं चलाएगी और शराब की कोई नई दुकान भी नहीं खोली जाएगी।

जानकारी

सरकार ने पिछले साल शराब पर लगाई थी 'कोरोना फीस'

इससे पहले सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पिछले साल लॉकडाउन में शराब पर "विशेष कोरोना फीस" भी लगाई थी। हालांकि इससे बिक्री पर प्रभाव पड़ा जिसके बाद सरकार ने एक महीने के अंदर ही इस फीस को वापस ले लिया।

कोरोना का कहर

दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 623 नए मामले सामने आए और 62 लोगों की मौत हुई। दूसरी लहर के चरम पर शहर में 28,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,26,863 पहुंच गई है। इनमें से 24,299 मरीजों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट हो रही है और ये 36 प्रतिशत के चरम से गिरकर 0.88 प्रतिशत पर आ गई है।