Page Loader
अखिलेश ने "भाजपा की वैक्सीन" लगवाने से किया था इनकार, अब "भारत सरकार की वैक्सीन" लगवाएंगे
Akhilesh Yadav

अखिलेश ने "भाजपा की वैक्सीन" लगवाने से किया था इनकार, अब "भारत सरकार की वैक्सीन" लगवाएंगे

Jun 08, 2021
02:07 pm

क्या है खबर?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार के यू-टर्न पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता के गुस्से के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। अखिलेश ने यह भी कहा कि उन्हें "भाजपा की वैक्सीन" से दिक्कत थी, लेकिन भारत सरकार के वैक्सीन से कोई दिक्कत नहीं है और वे इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।

ट्वीट

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा, "जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके (वैक्सीन) लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर 'भारत सरकार' के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।"

बयान

अखिलेश ने कही थी भाजपा की वैक्सीन न लगवाने की बात

बता दें कि अखिलेश ने इस साल की शुरूआत में कोरोना वैक्सीन को "भाजपा की वैक्सीन" बोलते हुए इसे लगवाने से इनकार कर दिया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा था, "मैं तो नहीं लगवाऊंगा ये वैक्सीन। मैंने अपनी बात कह दी। भाजपा वैक्सीन लगवाएगी तो उसका भरोसा करूंगा मैं? अरे जाओ भाई। अपनी सरकार आएगी तो सबको फ़्री वैक्सीन लगेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।"

बदलाव

कल प्रधानमंत्री ने किया था वैक्सीन नीति में बदलाव का ऐलान

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में ऐलान किया था कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए केंद्र सरकार कंपनियों से 75 प्रतिशत वैक्सीन खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त में खुराक देगी। इससे पहले केंद्र 50 प्रतिशत खुराकें खरीद केवल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन दे रही थी।

आलोचना

आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री ने किया बदलावों का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने इन बदलावों का ऐलान ऐसे समय पर किया था जब सुप्रीम कोर्ट ने 18-44 साल आयु वर्ग के लिए केंद्र की वैक्सीन नीति पर गंभीर सवाल खड़े किए थे और इसे मनमानी और तर्कहीन बताया था। राज्यों और विपक्ष ने भी सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए थे और इसे धीमे वैक्सीनेशन के लिए जिम्मेदार बताया था। राज्यों ने केंद्र से खुद वैक्सीन खरीद राज्यों को मुफ्त में देने की अपील भी की थी।

सवाल

कांग्रेस अभी भी उठा रही नीति पर सवाल

हालांकि कांग्रेस अभी भी इन बदलावों से संतुष्ट नहीं है और उसका कहना है कि सरकार अभी भी सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन नहीं प्रदान कर रही है। पार्टी ने कहा कि अभी यह लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है क्योंकि निजी अस्पतालों में लोगों को अभी भी वैक्सीनेशन के लिए पैसे देने होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा था, "एक साधारण सवाल- अगर वैक्सीन सभी के लिए फ्री हैं तो निजी अस्पताल पैसे क्यों ले रहे हैं?"