कोरोना: स्कूल-कॉलेज बने हॉटस्पॉट, तेलंगाना और कर्नाटक में 100 से अधिक छात्र संक्रमित मिले
कर्नाटक और तेलंगाना के शिक्षण संस्थान कोरोना संक्रमण की हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं और यहां बीते तीन दिनों में 100 से अधिक छात्र संक्रमित पाए जा चुके हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच इन मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। तेलंगाना के करीमनगर जिले में स्थित चेलमेदा आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को कर्नाटक में चिकमंगलुर जिले में 59 स्कूली छात्र संक्रमित मिले थे।
कॉलेज के कार्यक्रम के बाद संक्रमित मिले छात्र
अधिकारियों ने बताया कि बीते सप्ताह करीमनगर के कॉलेज में एक समारोह का आयोजन हुआ था, जहां कई छात्र बिना मास्क पहुंचे थे। प्रशासन मान रहा है कि यहीं से संक्रमण फैलना शुरू हुआ था। फिलहाल कॉलेज परिसर को बंद कर दिया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक 200 छात्रों का टेस्ट किया जा चुका है। बचे छात्रों की टेस्टिंग के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा।
बढ़ सकती है संक्रमित छात्रों की संख्या
करीमनगर कॉलेज में संक्रमित पाए गए छात्रों के वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी तक बड़ी संख्या में छात्रों का टेस्ट नहीं हुआ है ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
चिकमंगलुर के स्कूल में छात्रों समेत करीब 70 लोग संक्रमित
चिकमंगलूर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 59 छात्रों समेत 69 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्कूल में 457 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से 59 छात्र और 10 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। किसी भी संक्रमित में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है। ऐहतियात के तौर पर स्कूल को बंद कर दिया गया है और कमरों को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज में मिले थे 300 से अधिक मामले
पिछले महीने कर्नाटक में धारावाड़ जिले के एक मेडिकल कॉलेज में 300 से अधिक छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यहां 17 नवंबर को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसके बाद संक्रमण के मामले सामने आए थे।
सरकार का क्या कहना है?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाल ही में कहा था कि शिक्षण संस्थानों और रिहायशी अपार्टमेंट्स से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों में संक्रमित मिलने वाले लोग में गंभीर संक्रमण नहीं देखा जा रहा है। वहीं राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
कर्नाटक को केंद्र ने चिट्ठी भेजकर चेताया
कर्नाटक उन राज्यों की सूची में शामिल है, जिन्हें केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले और पॉजीटिविटी रेट में आ रहे उछाल को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है। यहां साप्ताहिक आधार पर कोरोना मामलों और मौतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। कर्नाटक के अलावा केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर को भेजे गए पत्र में नई रणनीति बनाकर संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों को काबू में करने को कहा गया था।
देशभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में पिछले बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,306 नए मामले सामने आए और 211 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,41,561 हो गई है। इनमें से 4,73,537 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 98,416 रह गई है। कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण सरकार चिंता में है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं।