कर्नाटक में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट! पांच दिन में 242 बच्चे हुए संक्रमित
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के थमने के बाद अब तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें इससे निपटने की तैयारी में जुटी है। इसी बीच कर्नाटक में महामारी की तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही है। राज्य की राजधानी बेंगलुरु में पिछले पांच दिनों में ही 242 बच्चों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस संख्या ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। इधर, चिकित्सा अधिकारी संख्या बढ़ने की चेतावनी दी है।
नौ साल से कम उम्र के 106 बच्चे हुए संक्रमित
न्यूज 18 के अनुसार, ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारियों ने कहा है कि पांच दिनों में 19 साल से छोटे 242 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इनमें 106 बच्चों की उम्र नौ साल से कम है। जबकि, 136 बच्चों की उम्र नौ से 19 साल के बीच है। बता दें कि महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर के आने और उसमें बच्चों के प्रभावित होने की बात कही है।
तीन गुना तक बढ़ जाएगी संक्रमित बच्चों की संख्या- अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, "संक्रमित बच्चों की संख्या आने वाले दिनों में तीन गुना तक बढ़ सकती है और यह राज्य के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।" उन्होंने कहा, "हम बस इतना कर सकते हैं कि बच्चों को घर में रखकर उन्हें वायरस से बचा सकते हैं। बड़ों की तुलना में बच्चों में इम्युनिटी कमजोर होगी। ऐसे में परिजनों से अपील है कि वह बच्चों को घर में रखें और सभी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करें।"
कर्नाटक सरकार ने बढ़ाई सख्ती
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पहले ही सभी जिलों में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा केरल-कर्नाटक, महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमाओं में प्रवेश पर पाबंदियां भी लगाई गई है। राज्य की सीमा पर केवल 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसी तरह बिना रिपोर्ट पहुंचने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है।
कर्नाटक में प्रतिदिन सामने आ रहे हैं करीब 1,500 मामले
बता दें कर्नाटक में पिछले एक महीने से प्रतिदिन औसतन 1,500 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में मंगलवार को भी 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,21,049 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 36,848 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 22,702 सक्रिय मामले हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रति माह वैक्सीन की एक करोड़ खुराक लगाने का वादा किया है।