तेलंगाना: केवल 40 दिन में तैयार होगा 2BHK फ्लैट, निर्माण में हुआ नई तकनीक का उपयोग
तेलंगाना में गरीबों को अपना घर मिलने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है। सरकार की ओर से चलाई जा रही 2BHK हाउसिंग स्कीम के निर्माण में टनल फोर्म तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इस तकनीक से 2BHK यूनिट की 10 मंजिला इमारत महज 40 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। जबकि, सामान्य तकनीक से इस यूनिट के निर्माण में 150 दिन का समय लगता है। इससे आवेदकों को जल्द ही अपना घर मिल जाएगा।
रामपल्ली में टनल फोर्म तकनीक से तैयार हुई यूनिट
TOI के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के OSD (आवास) सुरेश कुमार ने बताया कि कीसारा मंडल के रामपल्ली गांव में तैयार हो रही 2BHK यूनिट की 10 मंजिला इमारत में टनल फोर्म तकनीक का ही उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि आम तकनीक में 10 मंजिला टावर का निर्माण करने में पांच महीने से अधिक का समय लगता है, लेकिन टनल फोर्म तकनीक से इस इमारत को महज 40 दिन में ही तैयार किया जाएगा।
40 घंटों में तैयारी हुई एक मंजिल
OSD ने बताया कि टनल फोर्म तकनीक से एक मंजिल का निर्माण 30-40 घंटे के अंदर किया गया है। इस तकनीक से निर्माण में इमारत की नींव मजबूत और भूकंपरोधी होगी। किसी सरकारी आवास योजना में पहली बार यह तकनीक काम में ली गई है।
विशेषज्ञों की स्वीकृति के बाद किया गया तकनीक का उपयोग
GHMC के अधिकारियों ने बताया कि इस तकनीक के उपयोग के लिए IIT हैदराबाद के प्रोफेसरों, विशेषज्ञों, तेलंगाना स्टेट हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और GHMC के इंजीनियरों की एक विशेष समिति ने स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से तीन तरफ की दीवार और स्लैब का निर्माण करने के बाद चौथी दीवार का निर्माण पारंपरिक तकनीक से किया गया है। चौथी दीवार के निर्माण में ईंट, सीमेंट और बीम का उपयोग किया गया है।
52 टावरों में बनाई जा रही हैं 6,000 से अधिक इकाइयां
स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स वर्ल्ड कांग्रेस (दक्षिण) के उपाध्यक्ष एसपी एंचुरी ने बताया कि भले ही यह तकनीक प्री-कास्ट से संबंधित है, लेकिन यह सीमेंट और रोडी से बनाई जानी वाली संरचनाओं का तेजी से निर्माण करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 41 एकड़ में 50 टावरों में 2BHK की 6,240 इकाइयां बनाई जा रही हैं। यह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बड़ी योजना है। इसमें प्रत्येक फ्लैट की कीमत 8.65 लाख रुपये है।
सितंबर तक पूरे हो जाएंगे सभी काम
GHMC के एक अधिकारी ने बताया कि टावरों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वर्तमान में यहां जलापूर्ति, सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, सीवरेज आदि का काम चल रहा है। किसी भी रिहायशाी इलाके में यह बहुत जरूरी कार्य होता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने वालों को उनका अपना घर सुपुर्द कर सकेंगे।