
कर्नाटक: मेडिकल कॉलेज में संक्रमित पाए गए छात्रों की संख्या 178 पहुंची
क्या है खबर?
कर्नाटक के धारावाड़ में एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित पाए गए छात्रों की संख्या 178 पहुंच गई है।
गुरुवार तक यहां 66 छात्रों को संक्रमित पाया गया था और आज 112 और छात्रों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
संक्रमित पाए गए सभी छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और इनमें से अधिकतर में महामारी का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, कुछ छात्रो में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
जानकारी
कार्यक्रम के बाद की गई थी टेस्टिंग
कोरोना कलस्टर का यह मामला धारावाड़ के SDM कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज का है।
यहां एक कार्यक्रम के बाद 400 से में 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें से गुरुवार को 66 छात्र संक्रमित पाए गए थे।
मामले सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत ए मदीनकर के निर्देश पर एहतियातन कॉलेज के दो हॉस्टलों को सील कर दिया गया है।
अभी के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने का फैसला भी लिया गया है।
बयान
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे कुछ सैंपल
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए डॉ मदीनकर ने कहा कि बुधवार के बाद से 939 लोगों के सैंपल के नतीजे आए हैं। कैंपस से करीब 3,000 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे और इनमें परिसर में बने अस्पताल में भर्ती मरीज भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी कुछ सैंपल भेजे जाएंगे ताकि लोगों को संक्रमित कर रहे वेरिएंट का भी पता लगाया जा सके।
जानकारी
जिलाधिकारी ने किया कॉलेज परिसर का दौरा
गुरुवार को कॉलेज परिसर का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी नितेश पाटिल ने कहा कि सभी संक्रमितों को दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। संक्रमित पाए गए अधिकतर छात्र पहले वर्ष में है और उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने प्रबंधन से कॉलेज में महामारी के बचाव के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है।
पाटिल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है।
जानकारी
17 नवंबर को कॉलेज में हुआ था कार्यक्रम
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संक्रमित पाए गए सभी छात्र 17 नवंबर को कॉलेज के कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब छात्रों के साथ-साथ उनके प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्कों को भी ट्रेस किया जा रहा है।
कोरोना वायरस
कर्नाटक में महामारी की क्या स्थिति?
कर्नाटक कोरोना वायरस महामारी से देश का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अभी तक कुल 29,94,561 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 38,187 लोगों की मौत हुई है।
हालिया समय में यहां स्थिति में सुधार हुआ है और कई हफ्तों से 200-300 के आसपास मामले सामने आ रहे हैं।
बीते दिन यहां 306 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई।