कोरोना: पांच राज्यों के कई जिलों में बढ रहे मामले, केंद्र ने चेताया
देश के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामलों, पॉजिटिविटी रेट और मौतों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने इन्हें पत्र भेजकर इन पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर को नई रणनीति बनाकर संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों को काबू में करना होगा।
केरल में बीते महीने मिले सबसे ज्यादा मरीज
भूषण ने बताया कि 3 दिसंबर को समाप्त हुए महीने में केरल में 1.71 लाख मामले दर्ज किए गए। यहां के त्रिशूर, काझीकोड और कोल्लम ऐसे जिले हैं, जहां मौतों की साप्ताहिक औसत बढ़ रही है। इसके अलावा 14 में से 13 जिलों में साप्ताहिक आधार पर मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। तिरुवनंतपुरम, वायनाड, काझीकोड और कोट्टायम में अभी भी टेस्ट पॉजीटिविटी 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
तमिलनाडु और मिजोरम के कई जिलों में बढ़ रहे मामले
इसी अवधि में तमिलनाडु में 23,764 नए मामले सामने आए थे। बीते हफ्ते से वेल्लोर, तिरूवल्लुर और चेन्नई में नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तमिलनाडु देश का चौथा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। मिजोरम में बीते एक महीने में 12,562 नए मामले दर्ज किए गए। यहां आइजवाल में सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे हैं और 11 जिलों में से आठ ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
ओडिशा में कम हो रहे टेस्ट
कर्नाटक में बीते एक महीने के दौरान 8,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे पत्र में भूषण ने लिखा कि साप्ताहिक आधार पर कोरोना मामलों और मौतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। ओडिशा में 3 दिसंबर को खत्म हुए महीने में 7,400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यहां के छह जिलों में संक्रमण रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है, वहीं टेस्ट की संख्या कम हो रही है।
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में बढ़ रहे मामले
जम्मू-कश्मीर में इस दौरान करीब 5,000 मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि यहां कठुआ, जम्मू, गांदरबल और बारामूला में बीते सप्ताह नए मामलों की संख्या में इजाफा देखा गया है।
देशभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आए और 2,796 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,33,255 हो गई है। इनमें से 4,73,326 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 99,155 रह गई है। बिहार ने मौतों के आंकड़े को संशोधित किया है, जिस वजह से बीते दिन बड़ी संख्या में मौते दर्ज की गईं।
आधी व्यस्क आबादी हुई पूरी तरह वैक्सीनेट
देश की आधी व्यस्क आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 93 करोड़ व्यस्क आबादी में से 85 प्रतिशत को वैक्सीन की एक और 50.35 प्रतिशत को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन के लिए शुरू किया गया 'हर घर दस्तक' अभियान भी जोर पकड़ रहा है और शनिवार को देशभर में एक बार फिर एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं।