कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा टीम के 160 सदस्य किए गए क्वारंटाइन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा टीम के 160 से अधिक सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के पास चाय की दुकान चलाने वाले एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है। ठाकरे के घर की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी भी इस चायवाले के पास चाय पीने के लिए जाते थे। क्वारंटाइन किए गए सभी सुरक्षाकर्मियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
चाय की टपरी पर ही रहता और सोता था चायवाला
खबरों के अनुसार, चायवाला पिछले कई सालों से मातोश्री के गेट के पास चाय की टपरी लगाता था और अक्सर मातोश्री पर तैनात सुरक्षाकर्मी उसके पास चाय पीने जाते थे। ये चायवाला अपनी टपरी पर ही रहता था और यही सोता था। हाल ही में एक सुरक्षाकर्मी ने पाया कि वह दो दिन से चाय नहीं बना रहा है तो उसने चायवाले से इसके बारे में पूछा। जबाव में चायवाले ने तबीयत खराब होने की बात कही।
सुरक्षाकर्मी ने जांच के लिए भेजा अस्पताल
चायवाले के तबीयत खराब होने की बात कहने पर सुरक्षाकर्मी को शक हुआ और उसने एक स्थानीय डॉक्टर से उसकी जांच करने को कहा। डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी जहां उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उसका जोगेश्वरी के हिंदू हृद्य सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर नगरपालिका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद संभावित तौर पर उसके संपर्क में आने वाले 160 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।
संपर्क में आने वाले छह महीने के बच्चे को किया गया आइसोलेट
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक दक्ष शाह ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बने नियमों के तहत ये किया गया है। BMC ने चार ऐसे लोगों की भी पहचान की है जिन्हें चायवाले से कोरोना वायरस का संक्रमण लगने का सबसे अधिक खतरा है। इनमें छह महीने का एक बच्चा भी शामिल है जिसे आइसोलेशन में रखा गया है।
ठाकरे परिवार के किसी सदस्य की जांच का कोई प्रस्ताव नहीं
इस बीच राज्य सरकार ने मातोश्री की सुरक्षा में तैनात पूरे सुरक्षा स्टाफ को बदल दिया है और रोजाना सभी सुरक्षाकर्मियों का तापमान मापा जाएगा। इस बीच शिवसेना के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि है ठाकरे परिवार के किसी सदस्य की जांच का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री और उनका परिवार पिछले दो हफ्ते से सेल्फ आइसोलेशन में है लेकिन उनके साथ अन्य स्टाफ भी रहता है जिनकी जांच जरूरी है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है महाराष्ट्र
बता दें कि महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 748 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 45 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य के दो जिले, मुंबई और पुणे, कोरोना वायरस का केंद्र बने इलाकों में शामिल हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो अभी तक 4,421 मामले सामने आए हैं और 114 लोगों की मौत हुई है।