कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में सार्वजनिक रूप से छींकने पर लोगों ने की बाइक सवार की धुनाई
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में मचा हुआ है। सभी देशों की सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर बचाव अभियान में जुटी हुई है।
इतना ही लोग भी इसके प्रसार के कारणों को खत्म करने के लिए आवश्यकता से अधिक ऐहतियात बरत रहे हैं।
इसका असर शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में देखने को मिला, जहां लोगों ने बिना मास्क के सार्वजनिक रूप से छींकने पर एक बाइक सवार की धुनाई कर दी।
वीडियो
वीडियो वायरल होने पर सामने आई घटना
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक बाइक सवार को रोककर बिना मास्क के खुलेआम छींकने का कारण पूछ रहा है।
वह कह रहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है और वह खुले में कैसे छींक सकता है? उस दौरान अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर बाइक सवार की धुनाई कर दी।
शिकायत
घटना के संबंध में दर्ज नहीं हुई कोई शिकायत
यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है और पुलिस अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है।
कोल्हापुर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीडियो में युवक के खुले में छींकने पर मारपीट की बात सामने आई है।
हालांकि, इस संबंध में पीडि़त की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन फिर भी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और दस्ताने पहनने की अपील की है।
जानकारी
सरकार लोगों से कर रही ऐहतियात बरतने की अपील
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार लोगों से मास्क और दस्तानों का उपयोग करने तथा सार्वजनिक रूप से बिना मांस्क के नहीं खांसने और छींकने की अपील कर रही है। इसके चलते लोग अधिक संवेदनशील हो रहे हैं।
भेदभाव
मृतक बुजुर्ग को भी करना पड़ा था भेदभाव का सामना
आपको बता दें कि 17 मार्च को मुंबई में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थीं।
उस मामले में पड़ोसियों ने बताया कि संक्रमण के बाद बुजुर्ग, उसकी पत्नी और बेटे को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था।
लोगों ने उनके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर अपनी मौत की कल्पना तक करने के लिए कहा था।
इतना ही नहीं संक्रमण के बाद उनके रिश्तेदार व परिचितों ने भी उनके मिलना छोड़ दिया था।
स्थिति
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की स्थिति
कोरोना सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में इससे 10,048 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह लगभग 2.46 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 201 पहुंच गई है।
इनमें सात नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 49 संक्रमित होने के साथ एक की मौत हो चुकी है।