
कोरोना वायरस: भड़काऊ बयान देने वाले असम के विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
असम पुलिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को डिटेंशन सेंटर से बदतर बताने और भड़काऊ बयान देने वाले विपक्ष के विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है।
इस्लाम ढिंग विधानसभा क्षेत्र के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIDUF) के विधायक हैं।
पुलिस ने उनके पास मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और अब उनमे मिले वीडियो की जांच की जा रही है।
जानकारी
क्या है डिटेंशन सेंटर?
बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करने के दौरान जिन लोगों के नाम NRC सूची में नहीं आए थे। उनके रहने के लिए सरकार ने डिटेंशन सेंटर बनाए थे। वर्तमान में इन डिटेंशन सेंटर्स में कई लोग रह रहे हैं।
ऑडियो क्लिप
विधायक के बयान की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुई वायरल
असम की पुलिस महानिदेशक (DGP) भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत में विधायक कह रहे हैं कि क्वारंटाइन सेंटर की हालत डिटेंशन सेंटर से भी बदतर है। कोरोना वायरस महामारी की आड़ में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की साजिश है और जो लोग क्वारंटाइन हैं, उन्हें मार दिया जाएगा।
इस पर पूछताछ के बाद सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोप
ऑडियो क्लिप में विधायक ने सरकार पर लगाए यह आरोप
ओडियो क्लिप में विधायक इस्लाम कह रहे हैं, "मैंने सुना है कि जो लोग तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है और परिवार वालों को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि क्वारंटाइन सेंटर 5-10 लोगों को एकसाथ रखकर प्रताडि़त किया जा रहा है और उन्हें सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। स्वस्थ लोगों को भी कोरोना संक्रमित मानकर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।
जानकारी
आपराधिक साजिश रचने का दर्ज किया मामला
DGP महंत ने बताया कि विधायक इस्लाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आपराधिक साजिश रचने और दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने संबंधी उग्र बयान देने का मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गई है।
अन्य क्लिप
विधायक के मोबाइल में मिली अन्य कई भड़काऊ क्लिप
DGP महंत ने बताया कि विधायक इस्लाम के जब्त कि गए मोबाइल फोन में और भी कई अन्य क्लिपिंग मिली हैं। जिसमें उन्होंने कई भड़काऊ बयान दिए हैं। साइबर टीम के सहयोग से सभी क्लिपों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस्लाम ने पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए अपनाए जा रहे तरीकों पर सवाल उठाया है।
संक्रमित
असम में 26 संक्रमितों में से 25 तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े
बता दें कि वर्तमान में असम में कुल 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि कुल संक्रमितों में 25 मरीज दिल्ली में आयोजित किए गए जबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
सोमवार को गृह मंत्रालय ने बताया था कि देश में मिले कुल 4,067 संक्रमितों में से 35 प्रतिशत यानी 1,445 तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
इनके संपर्क में आए 25,500 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
जानकारी
यह है भारत की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 6 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 4,281 हो गई है। इनमें से 3,851 लोगों का इलाज चल रहा है और 318 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 111 है।