महाराष्ट्र: सरकार और गठबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए ये है उद्धव ठाकरे की टीम
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना के साथ-साथ सरकार और गठबंधन को भी चलाना होगा। ये काम बेहद मुश्किल रहने वाला है और इसलिए उद्धव ने अपनी मदद करने के लिए पांच नेताओं की एक टीम तैयार की है। इस टीम में कौन-कौन है और उनकी क्या जिम्मेदारी होगी, आइए आपको बताते हैं।
उद्धव की टीम में ये पांच नेता शामिल
उद्धव ने अपनी टीम में जिन पांच नेताओं को शामिल किया है उनमें शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, युवा इकाई प्रमुख आदित्य ठाकरे, राज्यसभा सांसद संजय राउत और उद्धव के सचिव मिलिंद नार्वेकर शामिल हैं।
सरकार और विधानसभा चलाने में मदद करेंगे देसाई और शिंदे
उद्धव के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे की सरकार में अहम भूमिका रहने वाली है। पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके देसाई का काम उद्धव को प्रशासनिक और नीतिगत मुद्दों पर सलाह देने का होगा। वो उद्धव की ओर से आधिकारिक सम्मेलनों में भी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पैठ रखने वाले शिंदे का काम विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई को संभालना होगा।
नया दृष्टिकोण पेश करना होगा आदित्य ठाकरे का काम
उद्धव ने अपनी टीम में अपने बेटे आदित्य ठाकरे को भी शामिल किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आदित्य पार्टी की नीतियों पर नए विचार और दृष्टिकोण पेश करेंगे। इससे पहले भी वो कई मामलों में उद्धव के सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं और महाराष्ट्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का विचार उनका ही था। उद्धव के सरकार में व्यस्त रहने से पार्टी संगठन में भी आदित्य की जिम्मेदारी बढ़ेगी।
गठबंधन के सहयोगियों को संभालने की जिम्मेदारी संजय राउत की
उद्धव की टीम में गठबंधन के सहयोगियों कांग्रेस और NCP को संभालने की जिम्मेदारी संजय राउत को दी गई है। शिवसेना, कांग्रेस और NCP को एक मंच पर लाने में राउत ने बेहद अहम भूमिका निभाई है और शरद पवार के साथ उन्हें इस पूरे गठबंधन का सूत्रधार कहा जा सकता है। इसी कारण से आगे भी राउत पर उद्धव और पवार के बीच पुल की तरह काम करने की जिम्मेदारी होगी।
इन मोर्चों पर भी निभानी होगी राउत को जिम्मेदारी
संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एडिटर भी हैं और उन पर इसके जरिए उद्धव सरकार के फैसलों का बचाव करने की अहम जिम्मेदारी होगी। वहीं राज्यसभा सांसद होने के नाते दिल्ली में विभिन्न पार्टियों के साथ बातचीत करने का काम भी उनका होगा।
राजनीतिक प्रबंधन संभालेंगे संकट मोचन मिलिंद नार्वेकर
उद्धव की टीम में पांचवें और आखिरी सदस्य होंगे उनके निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर। लंबे समय से उद्धव के लिए संकट मोचन की भूमिका निभा रहे हैं नार्वेकर ने हालिया सियासी संकट के समय भी कांग्रेस नेतृत्व से बात करने से लेकर NCP के बागी विधायकों को वापस लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में OSD बनाया गया है और उद्धव के राजनीतिक प्रबंधन और रणनीतियों में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है।