
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे बोले- CAA से डरने की जरुरत नहीं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के साथ सालों पुराना गठबंधन तोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम को बेटे आदित्य ठाकरे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों, नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) पर अच्छी चर्चा हुई।
बयान
CAA से डरने की जरुरत नहीं- उद्धव
इस मुलाकात के बाद उद्धव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी से CAA, NRC, NPR सारी बाते हुई। मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है। CAA को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। ये किसी को देश से निकालने के लिए कानून नहीं है। CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।"
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी उद्धव के साथ मौजूद थे।
NRC
NRC पर ये बोले उद्धव
NRC और NPR पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "NRC के बारे में संसद में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसे पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा। रही बात NPR और जनगणना की, जनगणना तो 10 साल में होती है, उसकी आवश्यकता है। मैनें अपने राज्य के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि किसी के भी अधिकार छीनने नहीं दूंगा।"
बता दें कि उद्धव महाराष्ट्र में NPR को हरी झंडी दे चुके हैं।
अगली मुलाकात
सोनिया गांधी से भी करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जाएंगे।
इसमें वह उनके साथ महाराष्ट्र में सरकार की आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। इस मुलाकात के शाम करीब 7 बजे के बाद होने की संभावना है।
इसके बाद उद्धव ठाकरे भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवानी से मिलने उनके निवास पर जाएंगे। इस मुलाकात के शाम 8 बजे के बाद होने की संभावना है।
अमित शाह
अमित शाह से भी होगी ठाकरे की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गृहमंत्री अमित शाह से रात करीब 9 बजे उनके निवास पर मिलने जाएंगे।
शिवसेना ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया है।
आपको बता दें कि ये मुलाकात उस समय हो रही है जब ठाकरे अपने सहयोगी NCP और कांग्रेस के विचारों से विपरीत NPR और भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अपना रुख बता चुके हैं।
दूसरी मुलाकात
उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से है दूसरी मुलाकात
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद भले ही यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा है, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूसरी बार मिल रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने 6 दिसंबर को पुणे में आयोजित DGP कॉन्फ्रेंस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उस दौरान स्वयं उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री को रिसीव करने पुणे एयरपोर्ट पहुंचे थे।
आपको बता दें कि दोनों नेताओं की बीच शुरू से ही मधुर संबंध रहे हैं।
शपथ
28 नवंबर को ली थी ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कुल 288 सीटों में से भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना ने 56 तो शरद पवार की पार्टी NCP ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया था।
इसी तरह कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई थी। सरकार गठन में भाजपा से बात नहीं बनने पर शिवसेना ने NCP और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी। इसके बाद 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करी थी।