कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री की अजीबोगरीब सलाह, कहा- धूप में बैठें
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच इसे लेकर गलत जानकारियां बड़ी समस्या बनकर उभरी हैं। सोशल मीडिया पर आयुर्वेदिक औषधियों से लेकर योग से इसके इलाज की बात कही जा रही है जोकि गलत है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने भी लोगों को एक अजीबोगरीब सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को धूप में बैठना चाहिए।
चौबे बोले- धूप के सेवन से समाप्त होते हैं वायरस
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, "सुबह 11 बजे से दो बजे तक सूरज की किरण....धूप बहुत ज्यादा रहती है... हम लोग थोड़ा 10-15 मिनट धूप सेकते हैं तो उससे एक लाभ भी होगा। उससे विटामिन डी हमें शरीर में मिलेगा, हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और साथ-साथ ऐसे वायरस समाप्त होते हैं... तो धूप का सेवन भी करना चाहिए ये हम लोगों को ध्यान में रखना चाहिए।"
सुनें अश्विनी चौबे ने क्या कहा
वैज्ञानिक तौर पर ठीक नहीं है चौबे का दावा
चौबे का ये बयान कोरोना वायरस को लेकर हुए अब तक के वैज्ञानिक शोध से मेल नहीं खाता है। सू्र्य की किरणें विटामिन डी का एक अच्छा स्त्रोत जरूर हैं लेकिन इस बात का कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि शरीर में विटामिन डी की वृद्धि या सूर्य की किरणें कोरोना वायरस से बचा सकती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे बचाव के उपायों का जो दस्तावेज जारी किया है उसमें भी धूप और विटामिन का कोई जिक्र नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों और सांसदों से कहा था- अवैज्ञानिक दावे न करें
चौबे का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों और सांसदों से कोरोना वायरस को लेकर कोई भी अवैज्ञानिक और अजीबोगरीब दावा न करने को कह चुके हैं। इनमें गोमूत्र आदि औषधियों से कोरोना वायरस ठीक होने जैसी दावे भी शामिल हैं। बता दें कि चौबे ऐसे अजीबोगरीब दावे करने के मामले में नए नहीं हैं और वे गोमूत्र से कैंसर ठीक होने की बात भी कह चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के 167 मामले, चार की मौत
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 167 मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वायरस की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में 27 और उत्तर प्रदेश में 17 मामले सामने आए हैं। सरकार के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 में है और सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है।