कोरोना वायरस: पूरे हरियाणा में लगाई धारा 144, एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे पांच लोग
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी है। इसके तहत कहीं भी पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
हालांकि ट्रेनों और बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन में सफर करने वाले लोगों को इससे कुछ राहत प्रदान की जा सकती है। वहीं मेडिकल इमरजेंसी के मामलों में यातायात के अन्य साधनों को भी इससे छूट दी जा सकती है।
आदेश
सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कमिश्नरों को धारा 144 लगाने को कहा गया
हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे राज्य में CrPC की धारा 144 लगाने की बात कही गई है।
खट्टर सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कमिश्नरों को उनके इलाके में धारा 144 लगाने को कहा है। इसके तहत अगर कहीं भी पांच या इससे अधिक लोग इकट्ठा होते हैं इसे कानूनी अपराध माना जाएगा।
पाबंदियां
दिल्ली में शॉपिंग मॉल्स भी होंगे बंद
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा की तरह अन्य कई राज्यों ने भी कठोर कदम उठाए हैं।
दिल्ली सरकार ने आज शहर में शॉपिंग मॉल्स भी बंद करने का आदेश जारी किया और इनमें केवल किराना और दवाई की दुकानें खुलेंगी।
दिल्ली सरकार इससे पहले 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों और स्टोरेंट्स आदि को बंद करने का आदेश भी दे चुकी है।
वहीं 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में चार प्रमुख शहरों में सभी दुकानें और ऑफिस बंद
इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने अपने चार प्रमुख शहरों, मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ के सभी ऑफिस और दुकानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
इसके अलावा राज्य सरकार के सभी कार्यालय 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे ताकि भीड़ को कम किया जा सके।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा है कि अगर वे नहीं मानें तो सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया जाएगा।
जानकारी
पंजाब में 21 मार्च से बंद होगा सार्वजनिक परिवहन
वहीं पंजाब सरकार ने 21 मार्च से राज्य में सार्वजनिक यातायात बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य में 20 से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अन्य राज्यों में भी पाबंदियां लगाई गई हैं।
केंद्र सरकार पाबंदियां
22 मार्च के बाद भारत में नहीं उतरेगा कोई भी अंतरराष्ट्रीय विमान
इस बीच केंद्र सरकार ने भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं।
22 मार्च के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान को भारत में उतरने की इजाजत नहीं होगी। ये पाबंदी एक हफ्ते तक रहेगी।
इसके अलावा सभी विदेशी नागरिकों के 15 अप्रैल तक के वीजा पहले ही रद्द कर दिए गए हैं।
बाहर से आ रहे संक्रमित लोगों को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।
स्थिति
भारत में कोरोना वायरस के 223 मामले, हरियाणा में 17
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के 223 मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वायरस की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए हैं। 17 विदेशी नागरिकों समेत हरियाणा में कुल 17 मामले सामने आए हैं।
सरकार के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 में है और सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है।