महाराष्ट्र: 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत तीन चरणों में दी जाएंगी लॉकडाउन में रियायतें
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने आज लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए अपनी योजना पेश की। 'मिशन बिगिन अगेन' नामक इस योजना में 3 जून से लेकर 8 जून तक तीन चरणों में लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया गया है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने 'अनलॉक 1' के तहत बड़े पैमाने पर रियायतों का ऐलान किया है।
3 जून को शुरू होगा पहला चरण
महाराष्ट्र सरकार के 'मिशन बिगिन अगेन' का पहला चरण 3 जून को शुरू होगा और इसमें सार्वजनिक खुले स्थानों पर सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक साइकलिंग, जॉगिंग, रनिंग और वॉकिंग जैसी गतिविधियों की मंजूरी दी जाएगी। इनडोर जगहों पर किसी भी गतिविधि की मंजूरी नहीं दी गई है। इसके अलावा समूह में की जाने वाली किसी गतिविधि की भी इजाजत नहीं होगी। घर से बाहर शारीरिक अभ्यास के अलावा अन्य किसी गतिविधि की इजाजत नहीं होगी।
पहले चरण में इन गतिविधियों की भी होगी इजाजत
पहले चरण में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेस्ट-कंट्रोल और टेक्निशियन जैसी स्व-रोजगार वाली गतिविधियों को भी मंजूरी दी गई है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा और हमेशा मास्क पहनकर रहना होगा। गैराज को अपॉइंटमेंट पर वाहन सही करने की इजाजत होगी। इस चरण में इमरजेंसी, स्वास्थ्य और मेडिकल, कोष, आपदा प्रबंधन, पुलिस, फूड एंड सिविल सप्लाई और नगर निगम की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी दफ्तर 15 कर्मचारियों या 15 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे।
5 जून से शुरू होगा दूसरी चरण
'मिशन बिगिन अगेन' के दूसरे चरण की शुरूआत 5 जून से होगी और इसमें मॉल्स और मार्केट कॉप्लेक्स के अलावा सभी बाजारों को ऑड-ईवन आधार पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा। इस दौरान ट्रायल रूम के प्रयोग की इजाजत नहीं होगी और दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। सरकार ने लोगों को पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
इन शर्तों के साथ सफर की भी इजाजत
दूसरे चरण में कैब, रिक्शा, चोपहिया वाहन और टैक्सियों में जरूरी कामों के लिए एक ड्राइवर के साथ दो सवारियों को सफर की इजाजत होगी। दोपहिया वाहनों पर केवल एक व्यक्ति को सफर की इजाजत होगी।
तीसरे चरण में इस शर्त के साथ खुल सकेंगे निजी ऑफिस
तीसरा चरण 8 जून से शुरू होगा और इसमें निजी ऑफिस 10 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करना पड़ेगा। सभी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा ताकि वे घर जानकर बुजुर्गों को बीमार न करें। सभी शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा, सिनेमा हॉल्स, शॉपिंग मॉल्स, स्पा-सैलून, जिम, स्विमिंग पूल्स, होटल, रेस्टोरेंट्स, नाई की दुकान और सभी प्रकार की सभाएं आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
बता दें कि महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 65,168 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 2,197 लोगों की मौत हुई है, वहीं 28,081 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र अकेले देश के एक-तिहाई से अधिक मामलों और मौतों के लिए जिम्मेदार है। मुंबई सबसे अधिक प्रभावित हुई है और यहां अब तक 38,000 से अधिक मामले आए हैं।