
#DailyReport: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5,242 नए मामले
क्या है खबर?
एक तरफ देशभर की सरकारें लॉकडाउन में ढील दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 5,242 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ देश में सक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है।
इसके अलावा 157 मौतों के साथ कोरोना वायरस की वजह से हुए मौतों की संख्या 3,029 हो गई है।
रिकॉर्ड उछाल
महाराष्ट्र में सामने आए 2,000 से अधिक नए मामले
रविवार को सामने आई इस रिकॉर्ड उछाल के लिए महाराष्ट्र जिम्मेदार रहा। कल महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 2,347 नए मामले सामने आए जो राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 33,053 हो गई है जो देश के कुल मामलों की एक तिहाई है।
राज्य में 1,198 लोगों की मौत हुई है।
अकेले मुंबई में अब तक 20,150 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
महाराष्ट्र के बाद गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सबसे अधिक नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहे। ये तीनों राज्य सबसे अधिक मामलों की संख्या में भी महाराष्ट्र के बाद के तीन स्थानों पर हैं।
दूसरे नंबर पर काबिज गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 11,379 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 659 की मौत हुई है।
वहीं तमिलनाडु में 78 मौत समेत 11,224 और दिल्ली में 160 मौत समेत 10,054 मामले सामने आ चुके हैं।
जिलों की स्थिति
देश के 736 जिलों में से 550 में सामने आए कोरोना वायरस के मामले
अब तक भारत के 736 जिलों में से 550 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले 15 दिन में इस सूची में 180 नए जिले शामिल हुए हैं जिनमें से अधिकांश बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से हैं।
इन राज्यों में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं और इसी कारण कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
लॉकडाउन 4.0
आज से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू, बड़े पैमाने पर दी गईं रियायतें
बता दें कि आज से पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ है जिसमें कंटेनमेंट जोन के बाहर बड़े पैमाने पर रियायतें दी गई हैं।
ऑफिसों को 33 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की इजाजत दी गई है। वहीं शॉपिंग मॉल्स से बाहर की सभी दुकानें भी खुल सकेंगीं, लेकिन उनके बाहर ग्राहकों के बीच छह फुट की दूरी होना आवश्यक है और दुकान में एक बार में पांच से अधिक लोग नहीं आ सकेंगे।
रियायतें
केंद्र की तरफ से बसें चलाने की भी मंजूरी, राज्यों पर अंतिम फैसला
इसके अलावा राज्य आपसी सहमति से अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर सकते हैं। राज्य के अंदर बसें चलाने का फैसला भी राज्य से खुद ले सकते हैं।
रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन पर फैसला लेने का जिम्मा भी राज्यों को दिया गया है और वे अपने हिसाब से लॉकडाउन में सख्ती कर सकते हैं।
लॉकडाउन के इस चरण में ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। स्टेडियमों को भी खुलने की इजाजत है, लेकिन दर्शन नहीं आ सकेंगे।
प्रतिबंधित गतिविधियां
पूरे देश और हर जोन में बंद रहेंगी ये गतिविधियां
गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के तहत कुछ गतिविधियां सभी जोन में बंद रहेंगी। घरेलू मेडिकल गतिविधियों और गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई गतिविधियों के अलावा अन्य सभी के लिए हवाई उड़ानें बंद रहेंगी। मेट्रो भी बंद रहेगी।
इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला भी लिया गया है। सभी होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स, जिम और स्विमिंग पूल्स आदि भी बंद रहेंगे।