Page Loader
कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने मुंबई और कोलकाता सहित इन जगहों की हालत बताई 'सबसे गंभीर'

कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने मुंबई और कोलकाता सहित इन जगहों की हालत बताई 'सबसे गंभीर'

Apr 20, 2020
03:46 pm

क्या है खबर?

खतरनाक कोरोना वायरस ने देश में हड़कंप मचा रखा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सोमवार से कुछ जगहों पर लॉकडाउन से ढील दी गई है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने मुंबई, पुणे, जयपुर, इंदौर और कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों की हालत 'बेहद गंभीर' बताई है और वहां की सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

चेतावनी

गृह मंत्रालय ने दी लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर अधिक संक्रमण फैलने की चेतावनी

गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि मध्य प्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई एवं पुणे, राजस्थान के जयपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में संक्रमण की हालात बेहद गंभीर हैं। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि यहां लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं होता है तो संक्रमण और तेजी से होगा और लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

जानकारी

इन शहरों में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में संक्रमितों की संख्या 2,724 पर पहुंच गई है। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या 543, इंदौर में 890, पुणे में 591 और कोलकाता में 105 पहुंच गई है। जबकि उत्तर 24 परगना में 37 संक्रमित है।

कमेटी

छह अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों का किया गठन

गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का मौके पर मूल्यांकन करने तथा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए छह अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (IMCT) का गठन किया गया है। ये सभी टीमें आवंटित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और सीधे केंद्र सरकार के सुपुर्द करेंगी।

निर्देश

गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए चिकित्सकर्मियों की सुरक्षा के निर्देश

गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश के विभिन्न क्षेत्र में कोरोना के उपचार में लगी चिकित्सा टीमों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं पर हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को संकट की इस घड़ी में लोगों की जान बचाने में जुटे चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकारों को अपने-अपने राज्यों में सोशल डिस्टैसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी

IMCT रखेगी इन कार्यों पर नजर

गृह मंत्रालय ने बताया कि IMCT लॉकडाउन के नियमों पालन एवं क्रियान्वयन, आवश्यक वस्तुओं की आपर्ति, सोशल डिस्टैंसिंग, चिकित्सा सुविधा, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और श्रमिकों एवं गरीबों के लिए बनाए गए राहत शिविरों की हालात पर नजर रखेगी।

संक्रमण

देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक देश में सक्रमितों की संख्या 17,265 हो गई है और अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तहर अब तक 2,546 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देशभर में अब तक 4.1 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में 4,203 और दिल्ली में 2,003 है।