Page Loader
'आइटम' वाले बयान पर राहुल की नाराजगी, कमलनाथ ने किया माफी मांगने से इनकार

'आइटम' वाले बयान पर राहुल की नाराजगी, कमलनाथ ने किया माफी मांगने से इनकार

Oct 20, 2020
08:10 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'आइटम' वाले बयान को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उनके बयान की निंदा किए जाने की भी परवाह नहीं की और उसे राहुल गांधी की अपनी निजी सोच करार दे दिया। दरअसल, राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान देने के 45 घंटे बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नाराजगी जताई और बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

प्रकरण

कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी को कहा था 'आइटम'

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को डबरा में एक चुनावी सभा के दौरान शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बिना उन्हें 'आइटम' कह दिया था। उनके इस भाषण का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि नेताओं ने मौन धरना दिया था। कमलनाथ ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें महिला नेता का नाम याद नहीं था।

प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वायनाड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब कमलनाथ के आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे इस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "देश में महिलाओं के प्रति हमारे व्यवहार में सुधार की जरूरत है। हमारी महिलाएं हमारा गौरव हैं और उनकी रक्षा होनी चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें राहुल गांधी के बयान का वीडियो

राय

राहुल के बयान को कमलनाथ ने बताया उनकी निजी राय

राहुल के बयान पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह राहुल की राय है। उन्हें समझाया गया होगा कि किस संदर्भ में मैंने कहा था। मैंने तो साफ कर दिया कि मैंने किस संदर्भ में कहा था। इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं।" उन्होंने माफी मांगने के सवाल पर कहा, "मैं क्यों माफी मांगूगा? मैंने कह दिया कि मेरा लक्ष्य नहीं था कि किसी को अपमानित करने का। अगर कोई अपमानित महसूस कर रहा है तो मुझे खेद है।"

बयान

इस तरह के बयानों से चलता है व्यक्ति के चरित्र का पता- शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ माफी मांगने की बजाय बेतुकी सफाई दे रहे हैं। यह उनके लिए शर्मनाक है। ऐसे बयानों से व्यक्ति के चरित्र का पता चलता है। उनकी पार्टी को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बयान

शिवराज के मंत्री ने भी दिया था विवादित बयान

बता दें कि सोमवार को शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को "रखैल" बताया था। बता दें कि विश्वनाथ सिंह ने चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में पहली पत्नी का नहीं, बल्कि अपनी दूसरी पत्नी राजवती का जिक्र किया था। पहली पत्नी की मौत के बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती से शादी की थी।