संजय राउत की पत्नी वर्षा को ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्षा से PMC बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 29 दिसंबर को मुंबई में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले उन्हें दो बार समन जारी हो चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य आधारों पर वो केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई थीं। अब उन्हें तीसरी बार नोटिस भेजा गया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
PMLA के तहत भेजा गया समन
ED ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत वर्षा राउत को समन भेजा है। जानकारी के अनुसार ED वर्षा राउत से किसी रसीद के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था।
पिछले साल से जारी है मामले की जांच
ED ने अक्टूबर, 2019 में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में कथित लोन धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन, उनके बेटे सारंग, उसके पूर्व अध्यक्ष वी सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया था। ED ने PMC बैंक को 'प्रथम दृष्टया 4,355 करोड़ रुपये का नुकसान और खुद को लाभ' पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस की तरफ से FIR का संज्ञान लिया था।
PMC घोटाला क्या है?
पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को PMC बैंक में हुए घोटाले का पता चला था। यहां नकली खातों के जरिये 6,500 करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा था। इसके बाद RBI ने ग्राहकों पर PMC बैंक से पैसे निकालने पर रोक लगाई दी थी। केंद्रीय बैंक ने इसे आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का मामला माना था। उसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा है। मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।
राउत के करीबी की हो चुकी है गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में ED ने संजय राउत के करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की गिरफ्तारी की थी। प्रवीण की पत्नी के खाते से वर्षा राउत के खाते में कोई लेनदेन हुआ था। ED इससे संबंधित पूछताछ कर सकती है।
राजनीति गर्माने के आसार
वर्षा राउत को ED का नोटिस मिलने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्माने के आसार बन रहे हैं। ED की तरफ से समन जारी होने की खबर आने के बाद संजय राउट ने बिना कोई संदर्भ दिए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, 'आ देख जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया।' कयास लगाए जा रहे हैं कि राउत का यह ट्वीट ED के समन जारी करने के बाद की प्रतिक्रिया है।
नवाब मलिक ने समन को बताया राजनीति से प्रेरित कार्रवाई
महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने समन भेजने की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से ED का खेल चल रहा है। विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ED की नोटिस भेजे जाते हैं। वहीं भाजपा किरीट सोमैया ने मलिक पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप सही हैं तो फिर डरना क्यों है।