मध्य प्रदेश: बढ़ती कीमतों के बीच 22 लाख रुपये की प्याज चोरी, बरामद हुआ खाली ट्रक
क्या है खबर?
प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच मध्य प्रदेश में एक व्यापारी ने अपनी 22 लाख की प्याज चोरी होने का आरोप लगाया है।
टनों प्याज लेकर गया उसका एक ट्रक पिछले काफी दिनों से गायब था और जब गुरूवार को इसे बरामद किया गया तो इसमें से प्याज गायब थी।
व्यापारी ने मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है जो मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
मामला
नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था ट्रक
दरअसल, प्याज का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी प्रेम चंद शुक्ला का एक ट्रक 40 टन प्याज लेकर महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था।
11 नवंबर को नासिक से रवाना हुए इस ट्रक को 22 नवंबर को गोरखपुर पहुंचना था। इस बीच ट्रक गायब हो गया और गोरखपुर पहुंचा ही नहीं।
इस ट्रक को गुरूवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बरामद किया गया।
दावा
व्यापारी शुक्ला ने कहा- 22 लाख रुपये की थी प्याज
इस ट्रक से प्याज गायब थी जिसके बाद शुक्ला ने प्याज चोरी होने का आरोप लगाया है। उसने इस प्याज की कीमत 20-22 लाख रुपये बताई है।
खाली ट्रक बरामद होने के बाद शुक्ला अपनी शिकायत लेकर शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचा और उनसे मामले में जांच करने की मांग की।
SP चंदेल ने रिपोर्टर्स से कहा कि मामले में केस दर्ज करके दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी
मध्य प्रदेश में 100 रुपये प्रति किलो बिक रही प्याज
SP चंदेल ने इस दौरान बताया कि खाली ट्रक तेंदू पुलिस स्टेशन के इलाके से बरामद हुआ था और ट्रांसपोर्टर एक स्थानीय व्यक्ति है। बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में प्याज 100 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है।
प्याज की कीमत
इसलिए देशभर में हुआ प्याज की कीमतों में इजाफा
बता दें कि बेमौसम बरसात के कारण देशभर में प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
देश के कुल प्याज उत्पादन का 90 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होता है और इन सभी राज्यों में बेमौसम बरसात हुई है।
इससे प्याज की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में प्याज 60 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है।
जानकारी
प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे बिहार के RJD विधायक
बिहार में तो प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक शिवचंद्र राम बुधवार को प्याज से बना हार पहनकर विधानसभा पहुंच गए थे। उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला था।