एक बार फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडरों के दाम, जानिये महानगरों में क्या है कीमत
क्या है खबर?
देश में पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। तेल कंपनियों ने इस साल के 10 महीनों में ही आठ बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
कंपनियों ने बुधवार से रसोई गैस सिलेंडरों पर 15 रुपये बढ़ा दिए हैं। ताजा इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 15 रुपये बढ़कर 899.50 रुपये का हो गया है।
इससे पहले 1 सितंबर को सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ था।
कीमत
महानगरों में क्या है LPG सिलेंडर के दाम?
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली और मुंबई में गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये हो गई है। अभी तक इसके दाम 884.50 रुपये थे।
इसी तरह कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़कर 926 रुपये पर पहुंच गई है। पहले यहां सिलेंडर की कीमत 911 रुपये थी।
इसी तरह चेन्नई में गैस सिलेंडर 915.50 रुपये का हो गया है, जो अब तक 900.50 रुपये में बिक रहा था।
जानकारी
पूरे देश में एक समान होती सिलेंडरों की कीमत
बता दें कि पूरे देश में LPG के दाम एक समान ही होते हैं, लेकिन सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में बढ़ती कीमतों के बाद सब्सिडी बंद हो गई है।
महंगाई
एक अक्टूबर को बढ़े थे 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम
तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर को 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में भी 46.50 रुपये का इजाफा किया था।
ऐसे में अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर पिछले महीने के 1,693 रुपये के मुकाबले 1,736.50 रुपये का हो गया है।
कोलकाता में इसकी कीमत 1,772 रुपये से बढ़कर 1,805.5 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये से बढ़कर 1,685.5 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1,831 रुपये से बढ़कर 1,867.5 रुपये पहुंच गई है।
बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने 10 महीनें में बढ़ाए 205 रुपये
2021 में घरेलू गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। 10 महीने में 205 रुपये का इजाफा हो चुका है।
कंपनियों ने 4 फरवरी को 25 रुपए, 15 फरवरी को 50 और 25 फरवरी को 25 रुपए बढ़ाए थे।
उसके बाद 1 मार्च, 15 जुलाई, 17 अगस्त और एक सितंबर को 25-25 रुपये बढ़ाए थे और उस समय सिलेंडर 884.50 रुपए का हो गया था।
इसके उलट कंपनियों ने अप्रैल में कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी।
सरकार
सरकार ने खड़े किए हाथ
बता दें कि कंपनियां हर महीने की 1 और 15 तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती थी। इस महीने जब 1 तारीख को दाम नहीं बढ़े, तब लोगों ने राहत की सांस ली थी।
हालांकि, यह राहत लंबी नहीं चल सकी और 17 अगस्त को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए गए हैं।
दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि उसके हाथ में कुछ नहीं है और दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार की घटनाओं से प्रभावित होते हैं।
महंगाई
तेल की कीमतें भी आसमान पर
LPG सिलेंडर की कीमतें ऐसे समय बढ़ी है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।
इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 102.94 और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 108.96 और डीजल 99.17 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 103.65 और डीजल 94.53 रुपये प्रति लीटर बीक रहा है।
जानकारी
कच्चे तेल की कीमतों में भी हुआ इजाफा
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट ऑयल 82.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।