
अली अब्बास जफर की फिल्म में दिलजीत दोसांझ निभाएंगे एक जासूस का किरदार
क्या है खबर?
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गायिकी के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई है।
अब दिलजीत के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो वह फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि अली अब्बास की अगली फिल्म में वह एक जासूस का किरदार निभाने वाले हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
फिल्म का शीर्षक रखा गया 'डिटेक्टिव शेरदिल'
पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिलजीत अली अब्बास की अगली फिल्म में जासूस शेरदिल की भूमिका निभाएंगे।
खबरों की मानें तो यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, बोमन ईरानी और बनिता संधू मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं।
इस फिल्म का शीर्षक 'डिटेक्टिव शेरदिल' रखा गया है। इस फिल्म में दिलजीत एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगे।
कहानी
शौकिया जासूस के इर्दगिर्द बुनी गई है कहानी
एक सूत्र ने कहा, "अली अब्बास ने खुद फिल्म की पटकथा लिखी है। 'डिटेक्टिव शेरदिल' दिलजीत द्वारा निभाए जा रहे एक शौकिया जासूस की कहानी है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म की पृष्ठभूमि क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है। अभिनेत्री बनिता फिल्म में दिलजीत के ऑपोजिट नजर आएंगी। बोमन और सुमित के किरदारों से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।"
अली अब्बास के सहयोगी रहे रवि छाबड़िया फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे।
शूटिंग
बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
अली अब्बास ने ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'खाली पीली' के साथ प्रोडक्शन में अपना डेब्यू किया था।
अली अब्बास के निर्देशन करियर की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' का निर्देशन किया है। 'तांडव' का निर्देशन भी अली अब्बास ने ही किया है।
करियर
ऐसा रहा दिलजीत का फिल्मी सफर
दिलजीत पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की है। 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के लिए उन्हें लोकप्रियता मिली थी।
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। इसमें फातिमा सना शेख और मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे।
उन्होंने अभिषेक की ही 2016 में आई फिल्म 'उडता पंजाब' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर भी दिखी थीं।