तस्वीरों में दिखी मारुती सुजुकी सियाज के आधार पर बनी टोयोटा बेल्टा, जानिए कैसे होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में टोयोटा अब एक और कार लाने वाली है।
टोयोटा मारुति सियाज के रिबैज वर्जन बेल्टा (Belta) मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
अपकमिंग कार की कई तस्वीरें लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि यह गाड़ी सियाज (Ciaz) जैसी ही दिखेगी, लेकिन यह अलग बैज के साथ आएगी।
शानदार डिजाइन के साथ इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा।
आइये जानते है लीक इमेज से क्या कुछ पता चला है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का डिजाइन?
टोयोटा की यह कार कंपनी की हाल ही में बंद हुई यारिस (Yaris) सेडान को रिप्लेस करेगी।
कार के डिजाइन की बात करें तो टोयोटा बेल्टा में स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, वाइड एयर वेंट, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध होंगे।
कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे।
डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2,650mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm होना चाहिए।
इंजन
मिल सकता है अपडेटेड इंजन
टोयोटा बेल्टा में BS6-मानकों को पूरा करने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हो सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
आपकी बता दें कि यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई वर्ना और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
फीचर्स
मिलेगा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री
कार का अंदरूनी डिजाइन और फीचर्स लगभग मारुती सुजुकी सियाज जैसे ही होंगे।
टोयोटा बेल्टा में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन होने की उम्मीद है।
इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 4.2-इंच कलर MID और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ट्विन एयरबैग और एक रियर-व्यू कैमरा उपलब्ध होगा।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में, टोयोटा बेल्टा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 9.16 लाख से 14.60 लाख रुपये के बीच हो सकती है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)