Page Loader
अक्टूबर में शुरू हो रहा रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT कप, जानें कौन ले सकते हैं भाग
भारत में शुरू हो रही कॉन्टिनेंटल GT कप रेस

अक्टूबर में शुरू हो रहा रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT कप, जानें कौन ले सकते हैं भाग

Sep 23, 2021
12:28 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने भारत में नए कॉन्टिनेंटल GT कप की घोषणा की है। यह भारत में अपनी तरह की अनूठी रेट्रो रेसिंग सीरीज होगी। रेट्रो मोटरसाइकिल रेसिंग सीरीज का लक्ष्य ट्रैक रेसिंग को नए और अनुभवी दोनों रेसर्स के लिए आसान बनाना है। यह सीरीज इस साल अक्टूबर महीने में शुरू हो रही है और इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस महीने के अंत तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

जानकारी

क्या है कॉन्टिनेंटल GT कप?

रॉयल एनफील्ड के मुताबिक, कॉन्टिनेंटल GT कप, 2021 JK नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप से अपनी शुरुआत करेगा और इसका ग्रैंड फिनाले अगले साल जनवरी में बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट नोएडा में होगा। रेस फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) के अंडर में आयोजित हो रही है और इसके कुल चार राउंड होंगे। रेसिंग के लिए रॉयल एनफील अपने स्पोर्टी बाइक कॉन्टिनेंटल GT 650 के रेस-प्रीपेड वर्जन का इस्तेमाल करेगी, जिसके लिए मौजूदा मॉडल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

बदलाव

कॉन्टिनेंटल GT 650 में इस तरह के हुए हैं बदलाव

ट्रैक-स्पेक कॉन्टिनेंटल GT-R650 बाइक को रेस के लिए तैयार करने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। बदलावों के रूप में इनमें एक बीस्पोक स्टेनलेस स्टील का एग्जॉस्ट शामिल किया गया है और इसे 12 प्रतिशत ज्यादा पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ रेस-ट्यून सस्पेंशन, कम रेस क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुट पेग्स और विशेष रूप से डिजाइन किया गया फेयरिंग है। यह बाइक 24 किलोग्राम हल्का भी है।

तारीख

ये हैं कॉन्टिनेंटल रेसिंग सीरीज के डेट्स

रेट्रो रेसिंग सीरीज कुल चार राउंड होंगा, जिसमें प्रत्येक राउंड में दो रेस शामिल होंगे। राउंड 1, 2 और 3 कोयंबटूर में कारी मोटर स्पीडवे पर क्रमशः 21-24 अक्टूबर, 18-21 नवंबर और 2-5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जबकि, अंतिम राउंड 13 से 16 जनवरी, 2022 को बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा। आपको बता दें कि सभी रजिस्ट्रेशनों में से 100 योग्य ड्राइवरों को 18 और 19 अक्टूबर को कारी मोटर स्पीडवे पर राइडर चयन कार्यक्रम में शामिल होना होगा।

जानकारी

कौन ले सकते हैं रेस में हिस्सा?

इस रेस में भाग लेने के लिए 1 जनवरी, 2021 को प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही ट्रैक स्कूल भागीदारी प्रमाण पत्र, FMSCI मान्यता प्राप्त रेस भागीदारी प्रमाण पत्र, FMSCI टू-व्हीलर रेस लाइसेंस, COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। इसके अलावा एक रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र, राइडर को अपने हेलमेट, दस्ताने और जूते भी साथ लाने होंगे।