दिल्ली आकर अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले योगी आदित्यनाथ, चुनावों पर हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर चुनाव से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए थे।
योगी सरकार को दिए गए ये निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में चुनावी तैयारियों से जुड़े सभी पहलुओं पर बातचीत की गई थी। इस मौके पर केंद्रीय नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनावों से पहले राम मंदिर निर्माण से जुड़ी यात्रा निकालने की तैयारी करने को कहा है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले को भी जमीन तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।
MLC के नाम तय
बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली चार सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई थी और इसके लिए नाम भी तय हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगी सरकार ने इन सीटों के लिए कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का नाम सुझाया है। अगले एक-दो दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
हालिया महीनों में योगी की तीसरी दिल्ली यात्रा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे भाजपा हर जाति और समुदाय के वोट प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा राज्य में जारी भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को मिल रही प्रतिक्रिया पर भी चर्चा की गई थी। जून के बाद से योगी आदित्यनाथ की यह तीसरी दिल्ली यात्रा है। नेतृत्व में बदलाव की खबरों के बीच योगी ने दिल्ली आकर प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी भाजपा
विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के सात नेताओं को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह दी है। पिछले महीने हुए मंत्रीमंडल विस्तार में जिन सात चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें से अपना दल की अनुप्रिया को छोड़कर सभी भाजपा नेता हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस बार योगी आदित्यनाथ के चेहरे को आगे रखकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसका ऐलान हो चुका है।