तमिलनाडु के कृषि मंत्री का निधन, दो हफ्ते पहले पाए गए थे कोरोना वायरस से संक्रमित
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दुरईकन्नू का शनिवार रात 72 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले दो हफ्ते से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कल रात करीब 11:15 बजे अपनी अंतिम सांस ली। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दुरईकन्नू के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वे अपनी सादगी, विनम्रता और किसान कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए जाने जाते थे।
13 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे दुरईकन्नू
तंजावुर जिले की पापनासम विधानसभा सीट से लगातार तीन बार AIADMK के विधायक रहे दुरईकन्नू को 13 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वह राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे और तभी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें विलुपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया। बाद में उन्हें कावेरी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
दुरईकन्नू के 90 प्रतिशत फेफड़ों में फैल गया था संक्रमण
दुरईकन्नू तभी से अस्पताल में भर्ती थे और रविवार को उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। सोमवार को अस्पताल ने उनकी तबीयत पर बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें गंभीर निमोनिया और दूसरी कई जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुरईकन्नू के CT स्कैन में उनके 90 प्रतिशत फेफड़ों में संक्रमण फैलने की बात भी सामने आई और कई दिन तक इस गंभीर संक्रमण से जूझने के बाद कल उन्होंने अंतिम सांस ली।
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक ने दी दुरईकन्नू के निधन की जानकारी
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "गहरे दुख के साथ हमें कृषि मंत्री आर दुरईकन्नू के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है... इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'
राज्यपाल बोले- दुरईकन्नू का असामयिक निधन तमिलनाडु की जनता के लिए अपूर्णीय क्षति
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी बयान जारी करते हुए दुरईकन्नू के निधन पर शोक जताया। अपने बयान में उन्होंने कहा, "दुरईकन्नू को उनकी सादगी, विनम्रता, साफगोई , प्रशासनिक क्षमता और किसानों के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था। उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूर्ण निष्ठा के साथ संभाला और अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनका असामयिक निधन तमिलनाडु की जनता और विशेषकर AIADMK पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।"
कोरोना वायरस के संक्रमण से गई है कई नेताओं की जान
बता दें कि दुरईकन्नू से पहले अन्य कई नेताओं की भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इनमें कन्याकुमार से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार भी शामिल हैं जिनका अगस्त में कोरोना की वजह से निधन हुआ था। इससे पहले अगस्त की शुरूआत में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
कई शीर्ष नेताओं को पाया जा चुका है कोरोना वायरस से संक्रमित
नेताओं में संक्रमण की बात करें तो देश में सात केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों, विधायकों और नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और सड़क परिवहन नितिन गडकरी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी संक्रमित पाया जा चुका है।