Page Loader
कोरोना वायरस: दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू का ऐलान

कोरोना वायरस: दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Dec 31, 2020
10:19 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नववर्ष संध्या के मौके पर लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी आदेश के तहत दिल्ली में एक जगह पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने, भीड़ जमा होने और आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, जिन जगहों को लाइसेंस मिला हुआ है, वहां ये पाबंदियां लागू नहीं होगी। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

टाइमिंग

क्या है नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग?

आदेश के तहत दिल्ली में आज राज 11 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा। यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को कर्फ्यू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली की स्थिति की समीक्षा करने के बाद और यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली

ट्रैफिक पुलिस ने भी की खास तैयारियां

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी नववर्ष संध्या के मद्देनजर खास तैयारियां की हैं। हर बार नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में दिल्लीवासी इंडिया गेट पर इकट्ठा होते हैं। इसे देखते हुए गुरुवार सुबह 10 बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस दौरान सी-हैक्सागोन और इंडिया गेट क्षेत्र से वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए कई अन्य मार्गों पर रूट डायवर्ट किया जाएगा।

जानकारी

9 बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे मेट्रो यात्री

दिल्ली मेट्रो ने 31 दिसंबर की रात के लिए यात्रियों के गाइलाइंस जारी की है। इसके तहत आज रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये आदेश

ऐहतियात

केंद्र ने राज्यों को दिया था पाबंदियां लगाने का सुझाव

इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर महामारी के प्रसार को रोकने तथा नए स्ट्रेन से बचाव के लिए नए साल पर आवश्यक पाबंदियां लगाने पर विचार करने सुझाव दिया था। केंद्र की तरफ से भेजे गए पत्र में लिखा गया था कि नए साल और इससे जुड़े आयोजनों को देखते हुए संभावित 'सुपर स्प्रेडर' कार्यक्रम और जगहों को लेकर सावधानी बरतना बहुत अधिक आवश्यक है।

नववर्ष समारोह

कई राज्य पहले ही लगा चुके पाबंदियां

बता दें कि केंद्र सरकार के पत्र से पहले ही कई राज्य नए साल पर होने वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र सरकार ने रात्रकालीन कर्फ्यू लागू करने के साथ सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है। इसी तरह कर्नाटक सरकार ने पब, क्लब और रेस्टोरेंट्स में बड़े सेलिब्रेशन पर 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रोक लगाई है। इनके अलावा तमिलनाडु, राजस्थान और ओडिशा सरकार के साथ देहरादून प्रशासन ने भी पाबंदियां लागू कर दी है।

कोरोना वायरस

देश में महामारी की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 21,822 नए मामले सामने आए और 299 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है। इनमें से 1,48,738 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,57,656 हो गई है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।