प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को करेंगे सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन, क्या है खासियत?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे। सुरंग के उद्घाटन का समय सुबह 11:45 बजे रखा गया है।
प्रधानमंत्री वहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे और सुरंग के निर्माण में शामिल श्रमिकों से भी मुलाकात करेंगे। 2,700 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सुंरग के जरिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सालभर आवाजाही हो सकेगाी।
आइए इस सुरंग की खासियत जानते हैं।
लंबाई
6.5 किलोमीटर लंबी है सुरंग
जहां सुरंग बनाई गई है, वहां की सड़क अंग्रेजी के अक्षर Z की तरह है, इसलिए इसे जेड मोड़ सुरंग भी कहा जाता है।
बर्फ से ढंकी सोनमर्ग की पहाड़ियों के बीच समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर बनी ये सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है। यह गगनगीर से सोनमर्ग तक जाती है।
इस सुरंग से सोनमर्ग तक साल भर पर्यटकों की पहुंच हो सकेगी। अभी बर्फबारी के चलते करीब 4 महीने यहां का रास्ता बंद रहता है।
खासियत
सुरंग की क्या है खासियत?
टनल में बेहतरीन वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए एस्केप सुरंग है।
सुरंग में कई क्रॉस गैलरी हैं, जिसका इस्तेमाल किसी दुर्घटना के दौरान किया जा सकता है।
परियोजना के तहत 10.8 मीटर चौड़ाई वाली एक मुख्य सुरंग, 7.5 मीटर चौड़ाई वाली एस्केप सुरंग, 8.3 मीटर चौड़ाई वाली वेंटिलेशन सुरंग, 110 मीटर और 270 मीटर लंबाई वाली 2 पुलिया और 30 मीटर लंबाई वाली एक छोटी पुलिया का निर्माण हुआ है।
रणनीतिक महत्व
सुरंग का रणनीतिक महत्व भी
जेड मोड़ सुरंग रणनीतिक तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है। इससे श्रीनगर और कारगिल के बीच बिना रुकावट यात्रा पूरी होगी, जिसका सबसे बड़ा फायदा सैनिकों को होगा और वे लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में जल्द पहुंच पाएंगे।
इससे सीमा के नजदीक तक सुरक्षाबलों और रसद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इसके अलावा सुरंग से मौजूदा 49 किलोमीटर की दूरी घटकर 43 किलोमीटर रह जाएगी और वाहन भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगे।
आतंकी हमला
सुरंग के निर्माण में शामिल श्रमिकों पर हुआ था आतंकी हमला
पिछले साल 20 अक्टूबर को सुरंग में शामिल श्रमिकों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 लोग मारे गए थे। मरने वालों में बड़गाम के एक डॉक्टर भी शामिल थे।
ये हमला तब हुआ था, जब सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी शिविर में लौटकर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे।
एक दिन बाद हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) ने ली थी।
दौरा
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया सुरंग का दौरा
उद्घाटन से पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरंग का दौरा किया। उन्होंने लिखा, 'जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।'
अब्दुल्ला ने सुरंग की कई तस्वीरें भी साझा की हैं।