Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कटरा में माता वैष्णो देवी रोप-वे परियोजना का विरोध जारी, पथराव हुआ
जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोप-वे परियोजना को लेकर विरोध (फाइल तस्वीर: एक्स/@RaghuvanshiLive)

जम्मू-कश्मीर: कटरा में माता वैष्णो देवी रोप-वे परियोजना का विरोध जारी, पथराव हुआ

लेखन गजेंद्र
Nov 25, 2024
02:12 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी रोप-वे परियोजना को लेकर स्थानीय दुकानदारों का विरोध जारी है। सोमवार को दुकानदारों ने 72 घंटे के लिए यात्रा मार्ग पर अपनी सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। विरोध-प्रदर्शन में पिट्ठू, पालकी और घोड़ा संचालक भी शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विरोध हिंसक हो गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया, जिसका वीडियो सामने आया है।

विरोध

क्यों हो रहा माता वैष्णो देवी रोप-वे परियोजना का विरोध?

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग पर रोप-वे परियोजना को मंजूरी दी है, जिसके बाद यात्रा मार्ग पर दुकानदारों में गुस्से का माहौल है। बोर्ड ने यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है, ताकि 14 किलोमीटर का सफर आसानी से 6 किलोमीटर में सिमट जाए। इस पर यहां के दुकानदारों का कहना है कि अगर पारंपरिक यात्रा मार्ग बंद हुआ तो उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

वैष्णों देवी रोप-वे परियोजना को लेकर विरोध