
संजय राउत बोले- नरेंद्र मोदी के लिए लाया गया विधेयक, लेकिन वे कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे
क्या है खबर?
'एक देश एक चुनाव' विधेयक को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बगैर कहा, "हमने इस विधेयक का विरोध किया है। ये विधेयक हमारे देश की संघीय संरचना को खत्म करने की कोशिश है। एक व्यक्ति के हाथ में पूरे राज्य और देश की सत्ता रहे, उसके लिए ये बिल लाया गया है।"
निशाना
आगे क्या बोले राउत?
संजय राउत ने आगे कहा, "लेकिन जिस व्यक्ति के लिए यह बिल लाया गया है, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगा।"
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा विधेयक से चुनाव पर होने वाले खर्च को कम करने के दावे को लेकर कहा, "भाजपा के बैंक के खाते में 10,000 करोड़ रुपये कहां से आए। उसका हिसाब दें फिर खर्चे की बात करें। चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पार्टी भाजपा है, ये पैसा काला बाजार से आता है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले संजय राउत
#WATCH 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "हमने इसका विरोध किया है, हमारे देश का जो संघीय संरचना है उसको खत्म करने की ये कोशिश है। पूरे एक व्यक्ति के हाथ में पूरे देश और राज्य की सत्ता रहे उसके लिए ये बिल लाया गया है लेकिन जिस व्यक्ति के लिए ये बिल लाया… pic.twitter.com/XkKwFoB7MC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024