मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से की गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शाह का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके मन में अंबेडकर के प्रति सम्मान और आदर है तो शाह को तुरंत रात 12 बजे के अंदर ही बर्खास्त कर देना चाहिए।
आगे क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने कहा, "संविधान दिवस पर चर्चा चल रही थी और सभी देश के महान सपूतों को याद कर रहे थे, लेकिन अमित शाह ने इस दौरान ऐसी बात कही जो निंदनीय है। यह दुर्भाग्य है हमारे देश का कि किसी दलित नायक और व्यक्ति को, जो पूजनीय है सबके लिए, उनका अपमान किया गया।" खड़गे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी शाह को बर्खास्त नहीं करते हैं तो अंबेडकर के लिए उनकी बातें सब नाटक है।
मल्लिकार्जुन खड़ेग की प्रेस कॉन्फ्रेस
क्या है मामला?
देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को संविधान पर चर्चा के अंतिम दिन शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" इसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमलावर हैं। उन्होंने माफी मांगने की मांग की है और राज्यसभा में नोटिस दिया है।