LOADING...
कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की शुरुआत, श्रीनगर का पारा गिरकर -4.2 पर
कश्मीर में भीषण ठंड की शुरुआत, श्रीनगर में पारा माइनस 4.2 डिग्री दर्ज (तस्वीरः Pexels)

कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की शुरुआत, श्रीनगर का पारा गिरकर -4.2 पर

लेखन गजेंद्र
Dec 21, 2022
12:57 pm

क्या है खबर?

कश्मीर में सर्दी के सबसे छोटे दिन (विंटर सोल्सटिस) के साथ ही भयंकर ठंड की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही घाटी में 40 दिन की प्रचंड ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को श्रीनगर का तापमान गिरकर माइनस 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है। दक्षिण कश्मीर का पहलगाम माइनस 6.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया। भीषण ठंड के साथ कश्मीर में बुधवार 21 दिसंबर से चिल्लई कलां की शुरुआत हो गई है।

मौसम

क्या है चिल्लई कलां?

चिल्लई कलां भीषण ठंड को कहते हैं। यह कश्मीरियों द्वारा दिया गया महीने का स्थानीय नाम है जो तापमान के सबसे ज्यादा गिरने पर शुरू होता है। चिल्लई कलां का समय हर बार 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक 40 दिनों के लिए होता है। इस समय कश्मीर घाटी की डल झील समेत अन्य चीजें जमने लगती हैं। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताई है, लेकिन भारी बर्फबारी की आशंका कम है।