जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी नौकर को दबोचा
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे के बीच सोमवार को जेल महानिदेशक (DGP) हेमंत कुमार लोहिया (57) की घर में गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच की। इसके बाद पुलिस को लोहिया के नौकर पर शक हुआ हैर पुलिस ने रातभर दबिश देने के बाद मंगलवार सुबह आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया।
कई दिनों से अपने दोस्त के घर रह रहे थे लोहिया- DGP
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नौकर रामबन निवासी यासिर अहमद (27) है। वह पिछले कई सालों से लोहिया के घर पर नौकर का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि लोहिया के ग्रीन बेल्ट पार्क स्थित आधिकारिक आवास में रिनोवेशन का काम चल रहा था। ऐसे में लोहिया अपने दोस्त संजीव खजूरिया के उदयवाला स्थित आवास पर रह रहे थे। लोहिया की पत्नी ने खजूरिया को अपना भाई बना रखा है।
आरोपी नौकर ने लोहिया के दोस्त के घर दिया वारदात को अंजाम
DGP ने बताया कि लोहिया सोमवार को ही श्रीनगर से वापस लौटे थे और रात में भोजन के बाद अपने कमरे में चले गए। उन्होंने बताया कि लोहिया के पैर में चोट लगी हुई थी। ऐसे में यासिर पैर में मरहम लगाने के बहाने उनके कमरे में चला गया। इसके बाद उसने कुंदी बंद कर ली और गला दबाकर लोहिया की हत्या कर दी। इसके बाद उसने केचप की टूटी हुई बोतल से उनका गला रेत दिया।
आरोपी ने किया शव को जलाने का प्रयास
DGP ने बताया आरोपी ने हत्या के बार तकिए के कवर को लपेटकर लोहिया को शरीर को जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसके बाद वह खिड़की से कूदकर फरार हो गया। अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़कर लोहिया के पास पहुंचे।
CCTV की जांच में नौकर पर हुआ शक
DGP ने बताया कि वारदात के बाद जब CCTV कैमरों की जांच की तो यासिर को घर से भागते हुए देखा गया। इससे पुलिस को उस पर शक हो गया और उसके पोस्टर जारी कर तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से वारदात में काम लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी यासिर को कानाचक इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
लंबे समय से तनाव में चल रहा था यासिर
DGP ने बताया कि पुलिस को मौके से यासिर की डायरी मिली है। इसमें लिखी शारियों से उसके लंबे समय से तनाव में होने की पुष्टि होती है। उसने डायरी में लिखा है, 'हम डूबते हैं, डूबने दो। हम मरते हैं, मरने दो, पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ।' इसी तरह आगे लिखा है कि उसकी जिंदगी सिर्फ एक फीसदी है और खुशियां दस फीसदी हैं। इसके अलावा जिंदगी में प्रेम की कोई जगह नहीं, मगर चिंताएं 90 फीसदी हैं।
PAFF ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
इधर, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भारतीय शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा, "हमारे विशेष दस्ते ने जम्मू के उदयवाला में एक खुफिया आधारित ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें पुलिस महानिदेशक, जेल विभाग एचके लोहिया उनका प्रमुख लक्ष्य था। वह कभी भी और कहीं भी सटीकता के साथ और हमले कर सकता है।" हालांकि, पुलिस ने इस घटना से किसी भी प्रकार का आतंकी संबंध होने से इनकार किया है।
राजौरी में अस्थायी रूप से बंद की इंटरनेट सेवा
इधर, घटना के बाद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली कोेे देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और राजौरी में मोबाइल और इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। पुलिस ने इंटरनेट से सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है।
1992 बैच के IPS थे लोहिया
बता दें कि लोहिया 1992 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के IPS अधिकारी थे, लेकिन अब इस बैच का विलय अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश बैच (AGMUT) में कर दिया गया है। लोहिया को अगस्त में केंद्र शासित प्रदेश के जेल DG के रूप में पदोन्नत किया गया था। लोहिया लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे थे और फरवरी 2022 में उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) रैंक के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा गया था।