Page Loader
केरल सरकार का अजीबोगरीब फैसला, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मजदूरों को दी काम की इजाजत

केरल सरकार का अजीबोगरीब फैसला, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मजदूरों को दी काम की इजाजत

Sep 16, 2020
03:27 pm

क्या है खबर?

ऐसे समय में जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, केरल सरकार ने एक अजीबोगरीब फैसला लिया है। यहां की पिनरई विजयन सरकार ने उन प्रवासी मजूदरों को काम करने की इजाजत दे दी है, जो कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें इस महामारी के लक्षण नहीं दिख रहे। सरकार का कहना है कि ऐसे मरीज सभी ऐहतियात बरतते हुए खास उनके लिए चिन्हित की गई जगहों पर काम कर सकेंगे।

आदेश

ठेकेदार पर होगी कोरोना संक्रमित के लिए इंतजामों की जिम्मेदारी

सरकारी आदेश में कहा गया है कि काम के दौरान ये मजदूर कार्यस्थल पर मौजूद दूसरे मजदूरों से नहीं मिल पाएंगे। साथ ही उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के तहत होनी चाहिए। कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों के ठहरने, खाने-पीने और दूसरे सभी इंतजामों की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर होगी। बढ़ते संक्रमण के बीच इस आदेश को लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही है।

जानकारी

उद्योग सचिव ने मौजूदा नियमों को लेकर लिखा था नोट

इस आदेश के जारी होने से पहले उद्योग सचिव ने नोट लिखा था कि क्वारंटाइन के मौजूदा नियमों के चलते कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने में देरी हो रही है। माना जा रहा है कि नया फैसला इसी आधार पर लिया गया है।

नए नियम

क्वारंटाइन पीरियड के पांचवे दिन होगा एंटीजन टेस्ट

आदेश में कहा गया है, 'राज्य में आने वाले मेहमान मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। जो मजदूर बिना टेस्टिंग सर्टिफिकेट के आएंगे, वो पांचवे दिन एंटीजन टेस्ट करा सकते है, जिसका खर्चा ठेकेदार देगा। अगर कोई मजदूर संक्रमित पाया जाता है तो उसे अलग कर दिया जाएगा।' इसमें आगे कहा गया है कि अगर काम के दौरान किसी बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज में लक्षण दिखने लगे तो उसे उसी दिन तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना होगा।

जानकारी

केरल में कितने लोग संक्रमित?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में अभी तक कुल 1,14,033 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 31,226 सक्रिय मामले हैं, 82,341 मरीज ठीक हो चुके हैं और 466 की मौत हुई है।

कोरोना वायरस

देश में 50 लाख से अधिक मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 50 लाख से ज्यादा हो गई है। बीते दिन देशभर में 90,123 नए मामले सामने आए और 1,290 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 50,20,359 मामले हो गए हैं और 82,066 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,95,933 है।