अक्षय कुमार ने लॉकडाउन में शुरु की शूटिंग, अनोखा दिखा सेट का नजारा
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। वहीं सभी फिल्मों, टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों की शूटिंग भी रुक चुकी है। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में कई लोगों को राहत मिली है। इसके बाद अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है। अब सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई में स्थित कमालिस्तान स्टूडियों में एक सेट पर दिखे। यहां उनके साथ आर बाल्की और क्रू के कई मेंबर्स भी दिखे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए खास विज्ञापन बना रहे हैं अक्षय और बाल्की
सेट पर इन्हें देखकर साफतौर पर कहा जा सकता है कि परिस्थितियां जब तक सामान्य नहीं हो जाती, तब तक इसी तरह की जिंदगी शूटिंग के दौरान सेट पर देखने को मिलेंगी। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार और आर बाल्की ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन के बाद भी निभाई जाने वाले जिम्मेदारियों को लेकर एक ऐड फिल्म शूट किया है। जल्द ही इस विज्ञापन को ऑनएयर किया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा के शूटिंग करते दिखे अक्षय
अब सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि सेट पर मौजूद हर शख्स ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। सभी के चेहरों पर मास्क लगा हुआ नजर आ रहे हैं। वहीं शूटिंग के दौरान कम से कम क्रू मेंबर्स को ही शामिल किया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, सेट पर एंट्री से पहले सभी का तापमान चेक किया गया और उन्हें सेनिटाइजर मशीन से होकर गुजरना पड़ा।
काम के साथ सुरक्षा का भी रखना होगा ध्यान
इस विज्ञापन को लेकर बाल्की ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय का यह ऐड लॉकडाउन के बाद हमारी जिम्मेदारियों पर हैं। हमें अपने काम के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।" उन्होंने आगे कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग, संक्रमण रोकने वाली स्क्रीन्स, मास्क और आउटडोर सेट को सेनिटाइज करना। हम कुछ मिनटों में इस प्रोटोकॉल के आदी हो जाते हैं। कम क्रू मेंबर्स के साथ हमें सख्ती से सभी नियमों का पालन करना है।"
अक्षय की फिल्म का सेट किया जाएगा ध्वस्त
अक्षय पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आई है कि फिल्म के लिए बनाए गए सेट को ध्वस्त किया जाएगा। कुछ ही समय में बारिश शुरु हो जाएंगी। मेकर्स को डर है कि इससे उनका सेट खराब हो जाएगा। ऐसे में इसे बचा पाना बहुत मुश्किल है। वैसे, अक्षय लगभग सीन्स यहां शूट कर चुके हैं, लेकिन अब भी कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जाने बाकी है।
FWICE ने की थी शूटिंग शुरु करने की मांग
कोरोना वायरस के कारण 19 मार्च से सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है। फिल्मों की रिलीज भी रोकी जा चुकी है। इस कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे से पत्र में उन फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब शोज की शूटिंग फिर शूटिंग फिर से शुरु करने की मांग की है जिनका थोड़ा ही काम बचा है।