कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' भर्ती कर रहा कर्नाटक
महामारी बनकर कहर ढहा रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़ने के साथ-साथ इससे जुड़ी अफवाहें भी बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इससे जुड़ी कई ऐसी जानकारियां शेयर कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत होती हैं। ऐसी जानकारियों से लोगों में डर फैल रहा है। इसे रोकने के लिए कर्नाटक में 'कोरोना वॉरियर्स' भर्ती किए जा रहे हैं, जो लोगों को रियल टाइम जानकारी देकर अफवाहों से बचाएंगे। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अफवाहों पर नजर रखेंगे कोरोना वॉरियर्स
राज्य का पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, रेड क्रॉस सोसायटी और स्टेट लेबर स्टडीज इंस्टीट्यूट कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लोगों को अफवाहों से बचाकर उन्हें सही सूचना देने के लिए वॉलंटियर्स को भर्ती कर रहे हैं। इन्हें 'कोरोना वॉरियर्स' के नाम से जाना जाएगा। इनका काम सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर नजर रखनी होगी। वो उनकी जगह लोगों तक इस महामारी से जुड़ी सही और विश्वसनीय जानकारी पहुंचाएंगे।
पहले दिन 400 लोगों से कराया रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में ऐप्लिकेशन जारी हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। भर्ती होने के बाद इन वॉलेंटियर्स को पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें सिक्योरिटी किट और आईडेंटिटी कार्ड देकर तैनात किया जाएगा। राज्य के हर तालुक में एक दिन में चार शिफ्ट चलेंगी और हर शिफ्ट में चार वॉलेंटियर्स तैनात रहेंगे। पहले दिन लगभग 400 लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें, शुक्रवार तक राज्य में कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया यह वीडियो
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें
ऐसी महामारी के समय सावधानी और संयम बरतने की जरूरत होती है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग महामारी से जुड़ी अफवाहें फैलाते रहते हैं। कुछ लोग इसके इलाज का झूठा दावा करते हैं तो कुछ लोग इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढा-चढ़ाकर बताते हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि इन अफवाहों से बचें। अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो बिना वेरिफाई किए उस पर भरोसा न करें और न ही उसे फॉरवर्ड करें।
इन विश्वसनीय स्त्रोतों से लें जानकारी
अगर आप कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां टैप कर WHO की वेबसाइट पर जा सकते हैं। भारत से जुड़ी जानकारियों की लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट यहां से देखे। यहां टैप कर आप न्यूजबाइट्स की विस्तृत कवरेज देख सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें