Page Loader
कोरोना वायरस: 22 मार्च से भारत में नहीं उतर सकेगा कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान

कोरोना वायरस: 22 मार्च से भारत में नहीं उतर सकेगा कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान

Mar 19, 2020
06:40 pm

क्या है खबर?

22 मार्च के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान को भारत में उतरने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इस फैसले का ऐलान किया है। ये पाबंदी एक हफ्ते तक लागू रहेगी। इससे पहले सरकार सभी विदेशों नागरिकों के 15 अप्रैल तक के वीजा भी रद्द कर चुकी है। वहीं कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आ रहे भारतीय नागरिकों को 14 दिन के लिए एकांत में रखा जा रहा है।

निर्देश

केंद्र सरकार ने ये निर्देश भी जारी किए

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की अपनी मुहिम में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 65 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर में रहने को लेकर आदेश जारी करने को भी कहा है। इसी तरह 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह भी दी गई है। रेलवे और नागर विमानन को छात्रों, मरीजों और दिव्यांगों को छोड़ बाकी किसी को भी यात्रा पर छूट न देने को कहा है।

अन्य निर्देश

निजी कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा घर से काम

इसके अलावा सभी राज्यों को निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए घर से काम सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। इसमें आपातकालीन और जरूरी सेवाओं में काम कर रहे कर्मचारी शामिल नहीं होंगे। वहीं केंद्र सरकार अपने खुद के B और C ग्रुप के कर्मचारियों को बारी-बारी से एक-एक हफ्ते काम पर बुलाएगा ताकि भीड़ कम हो सके। इसके अलावा उनके काम के घंटे भी अलग-अलग होंगे।

दिल्ली सरकार घोषणा

दिल्ली में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए नई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि अब से दिल्ली में कहीं भी 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी। इससे पहले 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी थी। इसके अलावा 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट को बंद किए जाने का ऐलान भी किया गया है। हालांकि खाने की डिलीवरी जारी रहेगी।

ऐलान

जिन्हें घर में एकांत में रहने को कहा गया, उनके हाथ पर लगाई जाएगी मुहर- केजरीवाल

केजरीवाल ने इस दौरान जिन लोगों को घर में एकांत में रहने को कहा गया है, उनके हाथों पर मुहर लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "हमने उन लोगों पर मुहर लगाना शुरू कर दिया है जिन्हें भारत में उनके आगमन पर घर में एकांत में रहने को कहा गया है। ऐसे लोगों के घर से भागने के मामले सामने आए हैं। अगर ऐसे लोग खुद एकांत में नहीं रहते तो सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ेगा।"

जानकारी

हिमाचल में सैलानियों के प्रवेश पर रोक, सरकारी मेडिकल स्टाफ को इश्योरेंस देगा पश्चिम बंगाल

इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक राज्य में विदेशी और घरेलू सैलानियों का प्रवेश बंद कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को पांच लाख रुपये का इश्योरेंस देने का ऐलान किया है।

कोरोना वायरस का प्रकोप

भारत में कोरोना वायरस के 167 मामले, चार की मौत

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 167 मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वायरस की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में 27 और उत्तर प्रदेश में 17 मामले सामने आए हैं। सरकार के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 में है और सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है।