कोरोना वायरस: पंजाब में बंद होगा सार्वजनिक यातायात, केंद्रीय कर्मचारी घर से करेंगे काम
कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार ने 21 मार्च से राज्य में सार्वजनिक यातायात बंद करने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ने राज्य में 20 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। पहले यह संख्या 50 थी। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी सभी विभागों और सरकारी कंपनियों को मिडल और जूनियर रैंक के 50 प्रतिशत अधिकारियों को घर से काम देने के आदेश दिए हैं।
लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा घर से काम
केंद्र सरकार ने यह फैसला सार्वजनिक यातायात पर दबाव कर करने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लिया है। यह फैसला केंद्र सरकार के सभी विभाग, सरकारी कंपनियों और सरकार द्वारा मदद प्राप्त दूसरे सभी संस्थानों पर लागू होगा। घर से काम करने का आदेश ग्रुप B और C कर्मचारियों पर लागू होगा। इन ग्रुप्स में देशभर में लगभग 48 लाख कर्मचारी काम करते हैं। पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
मुंबई में डब्बावाला की सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद अब दिल्ली और पंजाब में भी घर पर क्वारंटीन में रखे गए लोगों के हाथों पर मुहर लगाई जाएगी। भीड़ से ऐसे लोगों को अलग रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ मुंबई में डब्बावाला ने 31 मार्च तक अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। 5,000 डब्बावाला रोजाना शहर में दो लाख टिफिन डिलीवर करते हैं।
महाराष्ट्र में एसी लोकल ट्रेनें 31 मार्च तक बंद
भारत में महाराष्ट्र वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच पश्चिमी रेलवे ने फैसला किया है कि शुक्रवार से महाराष्ट्र में चलने वाली सभी एसी लोकल ट्रेनों को रद्द 31 मार्च तक बंद किया जाएगा। इनकी जगह नॉन-एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि जरूरी न होने पर घर से निकलें और यात्रा न करें।
इंडिगो ने कर्मचारियों की सैलरी काटने का फैसला किया
एविएशन क्षेत्र पर भी इस वायरस का बुरा असर पड़ा है। दुनियाभर में कई एयरलाइन कंपनियों ने अपने ऑपरेशन को सीमित किया है। इसी बीच इंडिगो एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। कंपनी के CEO रोनोजॉय दत्ता की सैलरी में 25 प्रतिशत, सीनियर वाइस प्रेसिडेंस की सैलरी में 20 प्रतिशत और केबिन क्रू की सैलरी में 15 प्रतिशत कटौती की जाएगी। कंपनी के राजस्व में कटौती के कारण यह कदम उठाया गया है।
कोरोना वायरस के कारण जा सकती हैं 2.5 करोड़ नौकरियां
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लगभग 2.5 करोड़ नौकरियां जा सकती है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यस्थल पर कामगरों की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार को प्रोत्साहन देने, आय और नौकरियों में मदद करने जैसे कदम तुरंत उठाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया था कि 2008 की मंदी के दौरान भी ऐसी स्थिति थी, लेकिन सही नीतियों के कारण नुकसान को कम कर लिया गया था।
इस खबर को शेयर करें