Page Loader
IIT दिल्ली ने तैयार किया हैंड सैनिटाइजर, कोरोना वायरस से बचाव में पूरी तरह कारगर

IIT दिल्ली ने तैयार किया हैंड सैनिटाइजर, कोरोना वायरस से बचाव में पूरी तरह कारगर

Mar 21, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

महारामारी बन चुके कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बाजार में हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। कई जगहों पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। जिन जगहों पर मिल रहे हैं, वहां इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इनकी कीमतें तय की है। इसी बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-D) ने सस्ती कीमत वाला हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुरूप है।

कामयाबी

IIT के केमिस्ट्री विभाग ने तैयार किया सैनिटाइजर

IIT-D की वेबसाइट के मुताबिक, केमिस्ट्री विभाग ने एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है। WHO ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसे ही हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। फिलहाल इसे कैंपस में इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया गया है। इसमें एलोवेरा और आइसोप्रोपाइल एल्कोहल (लगभग 75 फीसदी) समेत तीन कंपोनेंट हैं। हैंड सैनिटाइजर का फायदा यह है कि साबुन और पानी मौजूद न होने की स्थिति में इससे हाथ साफ हो सकते हैं।

जानकारी

छोटे से छोटे वायरस को मारने में सक्षम है यह सैनिटाइजर

केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अनिल जे इलियास ने बताया कि कम से कम 70 प्रतिशत एल्कोहल वाला सैनिटाइजर हाथ पर लगने के 30-60 सेकंड बाद छोटे से छोटे वायरस को भी मार देता है।

कहानी

IIT निदेशक ने बताई सैनिटाइजर बनाने के पीछे की कहानी

वहीं इस सैनिटाइजर के बनने की पूरी कहानी IIT-D के निदेशक सी रामगोपाल राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर बताई है। उन्होंने लिखा, 'हमें बड़ी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर मिलने में समस्या आ रही थी। जब सैनिटाइजर मिल भी रहे थे तो वेंडर मुंहमांगी कीमत मांग रहे थे और उनकी गुणवत्ता को लेकर भी संदेह था। परेशान होकर मैंने केमिस्ट्री के प्रोफेसर से कहा कि आप लोग इसे तैयार क्यों नहीं कर लेते? इसमें कौन सी बड़ी बात है।'

कहानी

प्रोफेसर बोले- टेक्निकल स्टाफ ही काफी

राव ने आगे लिखा, 'प्रोफेसर ने मुझे जवाब दिया- 'इतनी छोटी चीज के लिए आपको IIT के प्रोफेसर की जरूरत नहीं है। यह काम हमारा टेक्निकल स्टाफ ही कर देगा।' महज दो दिनों में WHO के मानकों के अनुरूप बना 50 लीटर हैंड सैनिटाइजर हमारे सामने मौजूद था और वो भी कम कीमत में। केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख ने दूसरे विभागों को मेल लिखकर कहा कि जिसे जरूरत हो वह आकर हैंड सैनिटाइजर ले सकता है।'

जानकारी

इन लोगों ने तैयार किया सैनिटाइजर

उन्होंने अपनी पोस्ट में इस सैनिटाइजर को तैयार करने में मदद करने वाले केमिस्ट्री विभाग के टेक्निकल सुपरिटेंडेंट जेपी सिंह और जूनियर लैब असिस्टेंट राजबीर का जिक्र करते हुए कहा उन पर गर्व है।

सख्ती

सरकार ने तय की हैंड सैनिटाइजर की कीमत

वायरस से बचने के लिए लोग भारी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क खरीद रहे हैं। बढ़ी मांग के बीच कुछ विक्रेता इनकी मुंहमांगी कीमत वसूल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये तय की है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क तय की है।